Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में जुमा को वक्फ संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन हुआ था, इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है, इसकी जानकारी शनिवार को एक आईपीएस अफसर ने दी है. पश्चिम बंगाल के एडीजीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक 118 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुर्शिदाबाद में हुए इस हादसे में तीन लोग मारे गए है. अफसर ने बताया है कि मरने वाले में एक पिता और उसका बेटा शामिल हैं, जिन्हें जिले के हिंसा प्रभावित इलाके शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में उनके घर के अंदर घुसकर कई बार चाकू मारा गया था. दोनों को उनके घर के अंदर लहूलुहान हालत में पाया गया और पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
घर में घुसकर मारा
परिवार वालों ने इल्जाम लगाया है कि कुछ बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की और फिर दोनों को चाकू मारकर कत्ल कर दिया. एक अलग घटना में शमशेरगंज ब्लॉक के धुलियान इलाके में एक और व्यक्ति को गोली लगी है. मुर्शिदाबाद के सूटी और शमशेरगंज इलाकों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी.
कई इलाकों में हिंसा
जुमा को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद के अलावा मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिले में भी हिंसा हुई है. हिंसा में लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी और सुरक्षा बलों पर पथराव भी किए है.
118 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने हिंसा की कार्रवाई में 118 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अफसर ने बताया है कि सुती से तकरीबन 70 और शमशेरगंज से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा के बाद से इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है और लोगों से अपील किया गया है कि अफवाहों पर यकीन नहीं करें.