trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02533295
Home >>Indian Muslim

संभल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार

Sambhal Violence Update: 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल  मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर नौजवानों ने पथराव किया था. इसके बाद हिंसा भड़क उठी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अब तक 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
संभल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 27, 2024, 01:10 PM IST
Share

Sambhal Violence Update: हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में गोली लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान की गई है. 

एसपी ने क्या कहा?
पुलिस ने गिरफ्तार तीन महिलाओं पर उपद्रव में शामिल होने का संगीन इल्जाम लगाए हैं. वहीं, योगी सरकार की तरफ से हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए जा चुके हैं. एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, “पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो. हम हिंसा के संबंध में सामने आए वीडियो के आधार पर सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर रहे हैं. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.”

आरोपियों पर हैं संगीन इल्जाम
पुलिस ने अब तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें से तीन इल्जाम ऐसे हैं, जिनकी आंखों में हरे रंग का लोशन लगा हुआ दिखा. इसे लगाने की पीछे की वजह पूछे जाने पर बताया गया कि इसे लगाने से आंसू गैस का असर बहुत कम पड़ता है. साथ ही योगी सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने के आदेश दिए गए हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इन दंगाइयों से ही की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल  मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर नौजवानों ने पथराव किया था. उपद्रवियों ने सर्वे का विरोध किया था. इसी दौरान, उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें कई लोग जख्मी भी हो गए थे.

Read More
{}{}