trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02626345
Home >>Muslim News

घर में आतंकियों को पनाह देने वाला पाक अब हुआ सख्त; एक दिन में मार गिराए 10

Terrorist Killed in Pakistan: इन दिनों पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ सख्त है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सेना ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया. पिछले एक महीने में पाक सेना ने 30 आतंकवादियों को ढेर किया है.

Advertisement
घर में आतंकियों को पनाह देने वाला पाक अब हुआ सख्त; एक दिन में मार गिराए 10
Siraj Mahi|Updated: Feb 01, 2025, 10:04 AM IST
Share

Terrorist Killed in Pakistan: पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच अलग-अलग अभियानों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सेना की मीडिया शाखा ने बताया कि जवानों ने खुफिया जानकारी की बुनियाद पर एक अभियान में डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को मार गिराया.

मौके के हथियार बरामद
इसने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल, हसन खेल, गुलाम खान और मीर अली में चार अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया. सेना की मीडिया शाखा ने कहा, "मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. ये आतंकवादी इन इलाकों में सुरक्षाबलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों के कत्ल में शामिल थे." इसने बताया कि इलाके में दूसरे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, 1 मेजर समेत 2 की मौत

मुठभेड़ में मेजर समेत 2 की मौत 
इससे दो दिन पहले आतंकवादियों ने पाकिस्तान में तबाही मचाई थी. इन लोगों ने 1 मेजर समेत दो लोगों का कत्ल कर दिया था. पाकिस्तान की सेना की मीडिया शाखा ने जानकारी दी थी कि 29 जनवरी की रात को पाकिस्तान की सेना तलाशी अभियान कर रही थी तभी सेना और आतंकवादियों के दरमियान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए लोगों की पहचान मेजर हमजा और सिपाही मुहम्मद नईम के बतौर हुई थी. 

एक महीने में 30 आतंकवादियों का कत्ल
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने पाकिस्तान में अगल-अलग मामलों में तकरीबन 30 आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान की सेना के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वां के जिले लक्की मारवत में 18 आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा करक जिले में 8 आतंकवादी मारे गए.

Read More
{}{}