trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02763986
Home >>Muslim News

गाजी की दरगाह से लौट रहे जायरीनों के साथ बड़ा हादसा, आरिफ की मौत

BAHRAICH NEWS: सैयद सालार गाजी की दरगाह से जियारत कर लौट रहे जायरीनों की आर्टिगा कार खाई में गिर गई थी. हादसे के वक्त कार में सात जयरीन सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी छह गंभीर तरह से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.    

Advertisement
गाजी की दरगाह से लौट रहे जायरीनों के साथ बड़ा हादसा, आरिफ की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 19, 2025, 10:02 AM IST
Share

BAHRAICH NEWS: बहराइच में सैयद सालार गाजी की दरगाह से जियारत कर लौट रहे लोगों की के साथ हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है. दरगाह से जियारत कर लौट रहे जायरीनों से भरी अर्टिगा कार खाई में पलट गई है. इस कार में सात जयरीन मौजद थे. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. 

सैयद सालार गाजी की दरगाह से जियारत कर सात जयरीन अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. जयरिनों से भरी आर्टिगा कार बहराइच गोंडा हाइवे पर सड़क के किनारे चल रही थी. हाईवे पर अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार खाई में पलट गई. हादसे के वक्त कार में सात लोग मौजूद थे, जिसमें से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है और बाकी छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. 

हादसे में एक जयरीन की मौत 
हादसे के बाद घायलों को पास के मेडिलक कॉलेज में ले जाया गया, जहां घायल जायरीनों का इलाज हो रहा है. बाद में इस हादसे की खबर पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक यह सात जयरीन बस्ती जनपद के कप्तानगंज के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया है कि हादसे में 17 साल के आरिफ नामक जयरीन की मौत हुए है और घायल हुए छह जायरीनों का नाम जुनेद, अरबाज, आवेश, जिशान, अशरफ और शाहनवाज हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

आज होगी अगली सुनवाई 
आपकों बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह के पास होने वाले जेठ मेले पर लगी रोक पर आज 19 मई को सुनवाई करेंगी. दरगाह के पास हर साल जेठ मेले का महोत्सव मनाया जाता है. इस साल डीएम ने मेले लगाने पर रोक लगाई थी. 

Read More
{}{}