trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02736728
Home >>Muslim News

Shahid Afridi का बड़बोलापन दे गया नुकसान, भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में भारतीय सेना के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद सरकार ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Shahid Afridi का बड़बोलापन दे गया नुकसान, भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Sami Siddiqui |Updated: Apr 30, 2025, 03:54 PM IST
Share

Shahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के खिलाफ भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बोलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब भारत में उनके अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जो दिन पहले पाकिस्तानी चैनलों को किया था बैन

यह कदम भारत सरकार ने उस समय उठाया जब दो दिन पहले कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन किया गया था. 47 साल के अफरीदी हाल के दिनों में भारत की सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की आलोचना की थी और सवाल उठाए थे.  अब उवके खिलाफ ये एक्शन हुआ है.

भारतीय सेना पर लगाए बड़े आरोप

शाहिद अफरीदी, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने भारत की सेना पर कई बार गलत आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सतर्क नहीं थी, जिस वजह से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की जान गई. जब इस हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर शक जताया गया, तो अफरीदी ने भारतीय मीडिया से सबूत मांगे.

पूर्व क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल हुए बैन

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनलों को भी बैन कर दिया था. इनमें शोएब अख्तर, राशिद लतीफ और बासित अली के चैनल शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर्स जैसे वासे हबीब, रिजवान हैदर, आप का मोहसिन अली, मुनीब फारूक और उजैर क्रिकेट के चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसी लिस्ट में बीबीएन स्पोर्ट्स और समा स्पोर्ट्स चैनल भी शामिल हैं. बता दें, पहलगाम में हुए हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले ज्यादातर टूरिस्ट थे. इस आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एक साथ आ खड़ा हुआ है.

Read More
{}{}