Operation Sindoor: अफगानिस्तान की निर्वासित मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मरियम सोलैमंखिल ने कहा कि भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' ज़रूरी था क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है और कश्मीर में निर्दोष लोगों की जान लेता है.
मरियम ने कहा, "मुझे लगता है कि जो भारत ने किया वह ज़रूरी था. पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है. वे कश्मीर में घुसे और उन्होंने मासूम लोगों की हत्या की. इन्हें यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता. भारत जो हमले कर रहा है, वे बहुत ज़िम्मेदारी के साथ किए जा रहे हैं. वे आतंकवादियों के अड्डों, कैंपों और उन जगहों पर हमला कर रहे हैं जहां पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों को और पनपने में मदद कर रही है."
उन्होंने आगे कहा, "भारत पिछले 77 सालों से उन्हीं मुद्दों पर बात कर रहा है, जबकि पाकिस्तान लगातार वही पुराने झूठ फैला रहा है. चाहे वह उनके ऑनलाइन ट्रोल फार्म से हो, पैसे लेकर बोलने वाले मीडिया प्रवक्ताओं से हो या खुद ISI और विदेश मंत्री जैसे सीनियर लोगों से, सब झूठ ही परोस रहे हैं."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अक्सर अमेरिका को दोषी ठहराता है और आतंकवादियों को शरण देता है, साथ ही दुनिया को परमाणु हमले की धमकी देता है. मरियम कहती हैं,"वे ध्यान भटकाते हैं और अमेरिका पर आरोप लगाते हैं कि वही आतंकवादियों को समर्थन देता है और पाकिस्तान को उन्हें शरण देने पर मजबूर करता है. या फिर खुलेआम दुनिया को परमाणु विनाश की धमकी देते हैं. यह पूरी तरह से हास्यास्पद है. अब दुनिया को भी साफ समझ आ गया है कि भारत कौन है, एक आर्थिक शक्ति जो दुनिया को ऊपर उठाने में मदद कर रही है, और पाकिस्तान कौन है?”
उन्होंने कहा, "अब पाकिस्तान आतंकवाद के लिए जाना जाता है और वे अपने ही लोगों के बीच आतंक फैला रहे हैं." एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "बलूचिस्तान की जनता ने अपना 'राष्ट्रीय फैसला' सुना दिया है, अब दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए. 'तुम मारोगे हम निकलेंगे, हम नस्ल बचाने निकले हैं, आओ हमारा साथ दो.'