Gaza Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को गाजा में नए सीज़फायर को लेकर आशा जताई है, उधर खाना लेने जा रहे लोगों पर इजराइली सैनिकों के जरिए किए जा रहे हमलों में इजाफा हुआ है. हालांकि ट्रंप के नए बयान से लगता है कि आने वाले दिनों में गाजा में सीजफायर हो जाएगा.
पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा गया कि इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम कितना करीब है, तो उन्होंने कहा,"हमें लगता है कि अगले एक हफ्ते में सीजफायर हो जाएगा." अमेरिका इससे पहले भी गाजा में सीजफायर करा चुका है. यह सीजफायर जो बाइडेन के कार्यकाल के आखिरी दिनों में हुआ था, और ट्रंप की आने वाली टीम ने भी इसका समर्थन किया था.
इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि वह नए सीजफायर पर काम कर रहे हैं. हालांकि हमास ने कहा था कि उन्हें अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. ईरान की जंग खत्म होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब गाजा में भी सीजफायर करीब बै.
मार्च में इजरायल ने इस सीजफायर को तोड़ते हुए हमास पर फिर से जबरदस्त हमले शुरू किए थे. इसके बाद यहूदी मुल्क ने गाजा में खाना पानी भी रोक दिया था. अब इजरायल ने एक बार फिर खाना पहुंचाने की इजाज़त दी है, लेकिन यह गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के ज़रिए हो रहा है. यह फाउंडेशन अमेरिका और इजरायल के जरिए समर्थित है और इसमें अमेरिकी सुरक्षा ठेकेदार और इजरायली सैनिक भी शामिल हैं.
फिलिस्तीनियों की हो रही हत्या
गवाहों और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हाल के हफ्तों में गाजा में सहायता केंद्रों के पास कई बार फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या हुई है. लोग खाना लेने जाते हैं और इजराइली सैनिकों के जरिए उन पर फायरिंग की जाती है. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं. हालांकि, इजरायली सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है और GHF ने भी कहा कि उनके केंद्रों पर कोई भी घातक घटना नहीं हुई है.