trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02730217
Home >>Muslim News

Pahalgam: कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी, बाल पकड़कर खींचा और दी गालियां

Kashmiri Student Beaten: कश्मीर के पहलगा में टूरिस्ट पर हमला होने के बाद देश भर में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट खौफजदा हैं. मोहाली में कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी हुई है, तो वहीं, उत्तराखंड में हिंदू रक्षा दल ने धमकी दी है कि मुस्लिम कश्मीरी स्टूडेंट राज्य छोड़ दें.

Advertisement
Pahalgam: कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी, बाल पकड़कर खींचा और दी गालियां
Sami Siddiqui |Updated: Apr 25, 2025, 10:11 AM IST
Share

Kashmiri Student Beaten: पंजाब के मोहाली में खरड़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पढ़ रही एक कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी हुई है. पहलगाम में हुए हालिया नरसंहार के बाद खरड़ के अलग-अलग एजुकेन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्र दहशत में हैं. पंजाब की रयात- बाहरा यूनिवर्सिटी में डिग्री की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की वायरल वीडियो तेजी से वायरल हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.

छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप

छात्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्रों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे आतंकवादी कहकर पुकारा. वह जैसे-तैसे अपनी सहेली के साथ अपने रूम में लौट आई, उसकी चप्पल भी कैंपस मे ही रह गई. रूम मे पहुंचने के बाद स्थानीय निवासियों ने भी बदसलूकी की और उसकी सहेली को बालो से खींचा और मारपीट की कोशिश की. वह कल से ही डर के मारे अपने रूम में बंद थी.

पुलिस ने किया यूनिवर्सिटी का दौरा

घटना की सूचना एनएसयूआई को दी गई, जिसके बाद प्रदेश प्रधान ईश्वरप्रीत सिंह सिद्धू ने छात्रा से मुलाकात कर उन्हें सिक्योरिटी देने का आश्वासन दिया. मामला वायरल होने पर एसएसपी मोहाली के निर्देश पर डीएसपी खरड़ करण सिंह संधू और एसपी (पीबीआई) दीपिका सिंह ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया और छात्रों से बातचीत कर उन्हें सिक्योरिटी का भरोसा दिलाया.

पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी कैंपस और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन देते हुए पुलिस ने स्थिति पर पूरी नजर रखने की बात कही है.

हिंदू संगठनों की वॉर्निंग

वहीं बीती रोज हिंदू रक्षा दल ने उत्तराखंड में पढ़ रहे मुस्लिम कश्मीरी छात्रों को वॉर्निंग दी थी कि वह शुक्रवार सुबह तक राज्य को छोड़ दें वरना उनका 'इलाज' किया जाएगा. दल के मेंबर ललित का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सीधे तौर पर कानून हाथ में लेने की धमकी देते हुए नजर आ रहा था.

Read More
{}{}