Agra News: आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शाही जामा मस्जिद में कुछ लोगों ने प्रतिबंधित जानवर का मांस फेक दिया. जिससे इलाके का माहौल गर्मा गया. लोग जब नमाज पढ़ने पहुंचे तो उन्होंने इसे देखा और पुलिस को खबर दी. ये मामला थाना मंटोला इलाके में पेश आया है. अब आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
सुबह की नमाज के लिए जब नमाज़ी मस्जिद पहुंचे तो उन्हें मस्जिद के अंदर एक पॉलिथीन बैग मिला. बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें मांस था. घटना पेश आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया और भारी मात्रा में लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए. पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई, जो आनन फानन में घटनास्थल पहुंची और हालात को नॉर्मल किया गया.
पुलिस ने आरोपी को महज़ 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम नजरुद्दीन बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूंछताछ कर इस षड़यंत्र में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. वहीं जुमे की नमाज़ से पहले आरोपी के पकड़े जाने से मुस्लिम समाज में फैला आक्रोश भी कम हुआ है.
ये मामला आज यानी जुमा के दिन पेश आया है. जिसकी वजह से मुस्लिम समाज में आक्रोश है. मकामी लोगों का कहना था कि ये घटना जानबूझकर की गई है, ताकि शांति भंग की जा सके. पुलिस ने इलाके के जिम्मेदारान से बात की है और शांति बनाए रखने की अपील की है.
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्जिद के आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें इस संदिग्ध शख्स की तस्वीरें कैद हो गई. इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. एक टीम का गठन किया गया, ताकि प्रोसेस में तेज़ी लाई जा सके. फिलहाल आरोपी नजरुद्दीन पुुलिस की कैद में है.