trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02830149
Home >>Muslim News

UP: 'गाय के सबसे बड़े कातिल मोदी-योगी'; बीफ एक्सपोर्ट पर सपा सांसद का बड़ा आरोप

Beef Exports from India​: भारत बीफ एक्सपोर्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद लालजी सुमन ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बीफ के आड़ में बीजेपी की सरकार मुसलमानों को निशाना बना रही है, जबकि वह सबसे बड़े कातिल हैं.   

Advertisement
सपा सांसद रामजी लाल सुमन
सपा सांसद रामजी लाल सुमन
Raihan Shahid|Updated: Jul 07, 2025, 06:43 PM IST
Share

Uttar Pradesh News Today: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. आगरा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद रामजीलाल सुमन ने बीफ व्यापार, गौ-हत्या और राजनीतिक चंदों को लेकर मोदी-योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

सांसद रामजीलाल सुमन ने दावा किया कि भारत इस समय बीफ निर्यात में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और यह सब सरकारी संरक्षण की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 11 सालों में बीफ व्यापार में लगातार इजाफा हुआ है और मौजूदा सरकारों की नीतियों ने इस कारोबार को खुला समर्थन दिया है.

'मुसलमानों को बनाया जा रहा निशाना'

इस मौके पर रामजीलाल सुमन ने खुलासा किया कि देश में 74 बड़ी बूचड़ कंपनियां हैं, जिनमें से 9 प्रमुख कंपनियों के मालिक हिंदू हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब व्यापारी हिंदू हैं और सरकारें इस व्यापार को बढ़ावा दे रही हैं, तो फिर बीफ और गौ-माता के नाम पर सिर्फ मुसलमानों को क्यों निशाना बनाया जाता है?

सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कहा, "गाय के नाम पर भावनाएं भड़काकर सियासत करने वाली बीजेपी असल में सबसे बड़ी ढोंगी है. भूख से हजारों गायें दम तोड़ रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ दिखावे का गौ-प्रेम कर रही है."

'बीजेपी ने बीफ कंपनियों से लिए 550 करोड़ चंदा'

सांसद रामजीलाल सुमन ने निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बीफ कंपनियों से 2019 में 250 करोड़ और 2024 में 550 करोड़ रुपया चंदा लिया है. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "गाय के सबसे बड़े कातिल नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ हैं."

रामजीलाल सुमन की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आगरा में आयोजित की गई. रामजीलाल सुमन ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मेरा मकसद सरकार की कथनी और करनी के फर्क को उजागर करना है और बीजेपी के दोहरे चरित्र से अवाम को रुबरू करवाना है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में बीफ व्यापार, गौरक्षा और धार्मिक भावनाओं को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है. कथित गौमांस को लेकर हालिया दिनों उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मुसलमानों के साथ मारपीट की गई. 

ये भी पढ़ें: मुसलमानों को लेकर झूठे और फेक नैरेटिव का होगा लैब टेस्ट; कांग्रेस करेगी इलाज!

 

Read More
{}{}