India Pakistan Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पाक प्रायोजित पाकिस्तानी आतंकवादी पर जमकर निशाना साधा.
भारत- पाकिस्तान युद्ध पर सर्वदलीय डेलिगेशन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जनता ने हमे चुनकर भेजा है सिर्फ इसलिए नहीं की हम सिर्फ अपने विधानसभा की बात करें, बल्कि इसलिए भी चुना है कि हम अपने मुल्क की भी बात रखें. डेलिगेशन मेंबर बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा मैं अपनी जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाने की कोशिश करुंगा. मेरे डेलिगेशन को वैजयंत पांडा लीड करेंगे और डेलिगेशन यूके, फ्रांस, बेल्जियम, यूरोपियन यूनियन, डेनमार्क जाएगा.
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकावाद पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "दहशतगर्दी खत्म होनी चाहिए." भारत के साथ टकराव पर पाकिस्तान की ओर से खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "यह बकवास है. यह भी बताना जरूरी है कि भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं. यह देश झूठ की बुनियाद पर बना है."
पाकिस्तान की गीदड़ भभकी धमकियों पर पलटवार करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "वे न्यूक्लियर बम की धमकी देते हैं. क्या करें हम अगर तुम्हारे पास न्यूक्लियर बम है." उन्होंने आगे कहा, "तुक्री को एक बार फिर से पाकिस्तान को समर्थन करने पर विचार करना चाहिए."
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमने अभी 2 दिन पहले ही पाकिस्तानी आतंकी मारे हैं." उन्होंने आगे कहा, "चीन- पाकिस्तान के पायलट की जॉइंट प्रैक्टिस होती है. पाकिस्तान के पास ज्यादातर हथियार चाइनीज हैं. 50 हजार सैनिक हमारे गलवान में हैं. हम वहीं पर फंस जाते हैं."
डेलिगेशन मेंबर के रुप में शामिल होने पर AIMIM प्रमुख ने कहा, "हम एक पार्टी की तरफ से इलेक्ट जरुर हुए हैं, मगर हम मुल्क को रिप्रेजेंट करेंगे." उन्होंने कहा, "भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. ऐसे में एक अस्थिर देश भारत को भी अस्थिर करने की नापाक कोशिश कर रहा है. भारत की बातों को हम बेहतर ढंग से रिप्रेजेंट करने की कोशिश करेंगे."
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की मोहय यादव सरकार में विजय शाह की हैदराबाद सांसद ने कड़ी आलोचना की. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "वे मंत्री होकर ऐसी बात कर रहे हैं. जब हम फख्र के साथ उन्हें (सोफिया कुरैशी) को प्रवक्ता बनाकर दुनिया के सामने बैठाते हैं, तो उन्हें एक धर्म और आतंकवादियों से जोड़ दिया."
भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों में सीजफायर का ऐलान किया था. इस पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "सीजफायर का ऐलान हमारे प्रधानमंत्री को करना चाहिए था. दूसरे देश ने ऐसा क्यों किया और ऊपर से ट्रेड की बात कर रहे हैं."
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान की मिलिट्री भारत को हमेशा तंग करेगी. कब तक हम ऐसे तमाशों को बर्दाश्त करेंगे." उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान भिखमंगा हैं. वो क्या ट्रेड करेंगे. आईएमएफ से अभी हाल में पैसे लिए हैं." पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की कि टीआरएस यूएस, यूके में टेररिस्ट संगठन घोषित होना चाहिए.
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारी सरकार का लगातार स्टैंड रहा कि हम किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. " उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान का क्या ट्रेड है. पाकिस्तान, चाइना का क्लाइंट स्टेट है. ग्वादर, बलूचिस्तान में सब कुछ चाइना का इन्वेस्टमेंट है. वे क्या व्यापार करेंगे."
ये भी पढ़ें: वाघा बॉर्डर से फिर दौड़े ट्रक, भारत-अफगानिस्तान के बीच व्यापार शुरू