trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02460728
Home >>Muslim News

Waqf Amendment Bill के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं का विरोध, AIMPLB ने मुसलमानों से की ये अपील

Waqf Amendment Bill 2024:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आज वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड और मुस्लिम स्कॉलर्स ने एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान AIMPLB  ने बिल के खिलाफ मुसलमानों को सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहने की अपील की. 

Advertisement
Waqf Amendment Bill के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं का विरोध, AIMPLB ने मुसलमानों से की ये अपील
Zee Salaam Web Desk|Updated: Oct 05, 2024, 07:05 PM IST
Share

Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के खिलाफ शाहजहांपुर में आज एक कांफ्रेंस आयोजित की गई. इस कांफ्रेंस में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी समेत यूपी के अलग-अलग हिस्सों से आए मुस्लिम विद्वानों और धर्मगुरुओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का जमकर विरोध करते हुए कहा कि इस कानून के खिलाफ मुसलमानों को सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं,  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी ने इसराइल हमले को लेकर कहा कि मुसलमानों पर हो रहे इस तरह के हमले की निंदा करते हैं.

शाहजहांपुर शहर के एक मैरीज लॉन में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जामा मस्जिद के इमाम ने की. जबकि चीफ गेस्ट के तौर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना डॉक्टर यासीन अली उस्मानी भी मंच  पर मौजूद थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 के विरोध आए धर्मगुरुओं ने कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो मुसलमानों को सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहना चाहिए.

कानून बनने के बाद वक़्फ़ की प्रोपर्टी होगा भारी नुकसान; AIMPLB 
उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल 2024 को लेकर मुसलमानों के साथ कोई चर्चा नहीं की गई और एक्ट को पार्लियामेंट में पेश कर दिया गया. उन्होंने कहा इस इस एक्ट से वक़्फ़ और उसकी प्रोपर्टी को भारी नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें:- हिज़्बुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की हत्या के विरोध में ईरान, ईराक, यमन और बांग्लादेश समेत भारत में विरोध- प्रदर्शन

 

AIMPLB ने इसराली हमले की निंदा की
वहीं, ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी ने कहा है कि वक़्फ़ संशोधन कानून 2024 को लाने के पीछे मौजूदा सरकार अपने सियासी नंबर बढ़ाना चाहती है. इससे हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ाना चाहती है. इसलिए सरकार से मांग है कि  इस बिल को वापस ले लिया जाए. वहीं, इसराइल के गाजा, लेबनान और यमन में हमले के सवाल पर ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी में कहा की भारत का मुसलमान किसी भी देश पर हमले की निंदा करता है.

Read More
{}{}