trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02697166
Home >>Indian Muslim

AIMPLB की मुसलमानों से अपील, अलविदा जुमा की नमाज के वक्त पहने काली पट्टी; जानें पूरा मामला

AIMPLB appeal to Muslims: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वह अलविदा जुमा की नमाज के दौरान अपने सीधे हाथ पर काले रंग की पट्टी बांधे. आइये जानते हैं पूरा मामला

Advertisement
AIMPLB की मुसलमानों से अपील, अलविदा जुमा की नमाज के वक्त पहने काली पट्टी; जानें पूरा मामला
Sami Siddiqui |Updated: Mar 28, 2025, 08:49 AM IST
Share

AIMPLB appeal to Muslims: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से गुज़ारिश की है कि वे वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध में रमजान के आखिरी जुमा की नमाज के लिए अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधें. एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपील जारी की है, जिसमें उन्होंने लोगों से नमाज के लिए जाते समय अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधने की गुज़ारिश की है.

क्या बोले AIMPLB के महासचिव

उन्होंने कहा, "वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ एआईएमपीएलबी का विरोध जारी है. ऐसे में, जुमा तुल ​​विदा (रमजान का आखिरी शुक्रवार) के अवसर पर अपना विरोध दर्ज कराएं." उन्होंने मुसलमानों से अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधने और इसका वीडियो बनाकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के ऑनलाइन डेस्क पर भेजने की गुजारिश की है.

बड़े धरने का बनाया है प्लान

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया था, जिसमें पहले फेज के तहत क्रमशः 26 और 29 मार्च को पटना और विजयवाड़ा में राज्य विधानसभाओं के सामने बड़े धरने का प्लान बनाया गया था.

बिल को वापस लेने की मांग

एआईएमपीएलबी ने बिहार विधानसभा परिसर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर प्रदर्शन किया, जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जरिए लाए गए बिल को वापस लेने की मांग की गई थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे "धर्मनिरपेक्ष" नेताओं से विवादास्पद कानून के प्रति "समर्थन" पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की गई थी.

एआईएमपीएलबी की 31 मेंबर की एक्शन कमेटी ने बिल का विरोध करने के लिए सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके अपनाने का संकल्प लिया है, कमेटी ने इसे "विवादास्पद, भेदभावपूर्ण और नुकसानदायक" बताया है. इस बिल के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कमेटी ने अपने बयान में कहा कि अभी हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में प्रमुख रैलियां आयोजित की जानी है.

Read More
{}{}