Telangana News Today: बीते माह संसद के दोनों से वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पारित होने के बाद यह कानून पूरे देश में लागू हो गया. नए वक्फ कानून को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. आतंकियों की कमर तोड़ने को लेकर केंद्र के जरिये की गए 'ऑपरेशन सिंदू' की वजह से वक्फ कानून के खिलाफ विरोध के सुर कुछ ढीले पड़ गए थे.
हालांकि, अब भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद इसन कानून के खिलाफ फिर से विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कल यानी इतवार (18 मई) से वक्फ कानून के खिलाफ तेलंगाना विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान करते हुए संसद में इस कानून का विरोध करने वाले सासंदों का शुक्रिया अदा किया है.
ऑल इंडिय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तेलंगाना वीमेंस स्टेट विंग और संयोजक गयास ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान करते हुए मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेलंगाना AIMPLB के संयोजक गयास ने कहा कि सरकार कभी तीन तलाक, कभी वक्फ संशोधन विधेयक अधिनियम 2025 और कभी अजान जैसे मुद्दों के जरिये अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है.
तेलंगाना AIMPLB के संयोजक गयास ने कहा कि सरकार जो नये कानून बना रही है, वह देश के हित में नहीं है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "जब तक इस कानून को हटाया नहीं जाएग तब तक महिलाएं भी AIMPLB के साथ विरोध करेंगी. " इसके तहत 'वक्फ बचाओ- दस्तूर बचाओ' बदस्तूर जारी है, जिसकी शुरुआत सोलन से होगी.
इससे पहले ऑल इंडिय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तेलंगाना वीमेंस स्टेट विंग की पदाधिकारी रेहाना ने कहा कि इस बिल के खिलाफ वोट वोट करने वाले 232 सांसदों का शुक्रिया. उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर धरना हुआ लेकिन मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, इसमें अमेरिका के 81 सांसदों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने इस विरोध में शामिल होने वाले सभी अमेरिकी सांसदों का भी शुक्रिया अदा किया.
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ बचाओ अभियान को नए रूप में दोबारा शुरू कर दिया है. इससे पहले AIMPLB बोर्ड ने खुले मैदानों और रैलियों कि बजाय हॉल और स्टेडियम जैसी बंद जगहों पर विरोध करने का ऐलान किया था, जिससे किसी भी अप्रिया घटना को रोका जा करना चुना है. यह फैसला खासकर बीजेपी शासित राज्यों में हिंसा की आशंका को देखते हुए लिया गया.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने बीते दिनों 9 बजे से 15 मिनट के लिए 'लाइट ऑफ' यानी बिजली बंद कर विरोध जताने की अपील की थी. प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने कहा कि यह एक शांतिपूर्ण और व्यापक जनभागीदारी वाला अनूठा विरोध था,जिससे लोग बिना कुछ बोले भी वक्फ कानून के खिलाफ अपनी असहमति जता सके.