trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02723443
Home >>Muslim News

अजमेर के मोइनिया इस्लामिया स्कूल का नाम बदलेगी भजनलाल सरकार? BJP पार्षद की मांग पर विवाद

Rajasthan School Name Change Controversy: राजस्थान में बीजेपी सरकार के जरिये नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है. अजमेर की बीजेपी पार्षद ने कई दशक पुराने स्कूल का नाम बदलने की मांग की है. उनके इस प्रस्ताव को स्कूल प्रिंसिपल ने अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी और डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर को भेज दिया. इससे माहौल गर्म हो गया है.  

Advertisement
मोइनिया इस्लामिया स्कूल- फाइल फोटो
मोइनिया इस्लामिया स्कूल- फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 19, 2025, 10:23 PM IST
Share

Ajmer News Today: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार धर्म विशेष से जुड़े नामों को लगातार बदलने में जुटी हुई है. भजनलाल सरकार ने प्रदेश ऊर्दू स्कूलों को लगातार हिंदी स्कूल में बदलने की कवायद में है. इसी क्रम में अजमेर के राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल का नाम बदलने की तैयारी चल रही है. इसकी स्थापना आजादी से पहले हुई थी.

स्कूल की एसडीएमसी मीटिंग में दो मेंबर्स ने राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल का नाम बदलकर श्री ज्योतिबा फुले करने की मांग की है. एसडीएमसी मेंबर बालेश मोहिल और वार्ड 16 से बीजेपी पार्षद भारती श्रीवास्तव ने यह प्रस्ताव स्कूल प्रिंसिपल के सामने पेश किया है. इस प्रस्ताव को राजकीय मोइनिया इस्लामिया प्रशासन और प्रिंसिपल ने अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी और डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन बीकानेर को भेजा है. 

कांग्रेस ने खोला मोर्चा

नाम बदलने की खबर मिलते ही मामला तूल पकड़ने लगा है. राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जरनल सेकेट्री एस एम अकबर ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल का नाम बदले की मांग को गलत बताया है. एस एम अकबर ने शासन प्रशासन से पार्षद भारती श्रीवास्तव के माध्यम से की गई मांग को सिरे से खारिज करने की मांग की है, नाम बदलने पर उन्होंने बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. 

'नाम बदलने पर कोर्ट में देंगे चुनौती'

कांग्रेस नेता एस एम अकबर ने का कहना है कि आजादी के समय से ही स्कूल का नाम मोइनिया इस्लामिया है और धर्म की दृष्टि से ऐसी मांग की जा रहा है. उन्होंने कहा, "जिला शिक्षा अधिकारी का ऐसे किसी भी विवाद से दूर रहना अच्छा होगा. अगर स्कूल का नाम दबाव में आकर बदला गया तो हम इसको कोर्ट में चुनौती देंगे. जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन की होगी." 

इसके अलावा एस एम अकबर ने कहा कि अगर स्कूल श्री ज्योतिबा फुले के नाम रखना ही है तो कोई नए स्कूल का निर्माण कराया जाए और उसका नाम श्री ज्योतिबा फुले के नाम पर रख लिया जाए. बीजेपी पार्षद भारती श्रीवास्तव की विवादास्पद मांग और प्रशासन के जरिये नाम बदलने में रुची दिखाने पर विवाद बढ़ सकता है. इसको लेकर कांग्रेस ने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}