Ajmer Sharif Dargah News Today: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह पर हर रोज बड़ी संख्या में जायरीन जियात के लिए पहुंचते हैं. दुनिया में सभी धर्म और जातियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की ख्वाजा गरीब नवाज ((र.अ.)) की दरगाह पर आस्था है. वहीं, अब अजमेर शरीफ दरगाह की सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने जायरीन को चिंता में डाल दिया, जिसमें एक महिला वजू करते वक्त फिसल कर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह हादसा ख्वाजा गरीब नवाज (र.अ.) की दरगाह परिसर में स्थित क्वीन मैरी विक्टोरिया वजू खाने में हुआ. वजू खाने में गिरने की वजह से महिला के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा. यह देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कई जायरीन को पीड़ित महिला की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला वजू कर सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, अचानक फिसल गई और जोर से नीचे गिर पड़ी. उसके सिर से खून बहने लगा, जिसके बाद वहां मौजूद अन्य जायरीन उसे होश में लाने की कोशिश करते नजर आए. बताया जा रहा है कि वजू खाने के पत्थर हमेशा गीले रहते हैं और बहुत चिकने हो गए हैं, जिसकी वजह से अक्सर जायरीन यहां फिसल जाते हैं.
इस हादसे के बाद दरगाह के खुद्दामे ख्वाजा में भारी नाराजगी है. उन्होंने दरगाह कमेटी पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि वजू खाने की टूटी हुई और चिकनी सीढ़ियों की तुरंत मरम्मत कराई जाए. जिससे आने वाले समय किसी जायरीन के साथ इस तरह का हादसा न हो. स्थानीय लोगों और दरगाह से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार दरगाह कमेटी को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ.
खुद्दामे ख्वाजा का कहना है कि लाखों जायरीन हर साल अजमेर शरीफ पहुंचते हैं और ऐसे में बुनियादी सुविधाओं में लापरवाही बेहद चिंताजनक है. उन्होंने दरगाह कमेटी से अपील की है कि हादसों को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से सीढ़ियों की मरम्मत कराई जाए और फिसलन को खत्म करने के उपाय किए जाएं.