trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02858837
Home >>Muslim News

Soni Razdan: बॉलीवुड का पहला कोई जिंदा आदमी है, जिसने गजा नरसंहार के खिलाफ खोला मुंह!

Soni Razdan on Oppression in Palestine: इजराइल लगातार फिलिस्तीनियों पर जुल्म कर रहा है, जिसकी वजह से अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबिक लाखों भूखमरी से जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. जुल्म के खिलाफ चुप्पी के बीच सोनी राजादान ने इजराइल के खिलाफ आवाज उठाई है.  

Advertisement
सोनी राजदान
सोनी राजदान
Raihan Shahid|Updated: Jul 28, 2025, 07:44 PM IST
Share

Israeli atrocities on Palestinians: जब जुल्म के खिलाफ दुनिया के कई कोने मौन हैं, तब कुछ आवाजे इतिहास से ताकत लेकर वर्तमान में इंसानियत की बात कर रही हैं. ऐसी ही एक आवाज बनीं वेटरन एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मां, सोनी राजदान. उन्होंने फिलिस्तीन में हो रहे जुल्म पर अपनी चिंता जताई. इस दौरान उन्होंने अपने नाना की बहादुरी की कहानी भी शेयर की, जो हिटलर के खिलाफ एक अंडरग्राउंड अखबार चलाते थे.

आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने इजराइली के जरिये फिलिस्तीन में किए जा रहे जुल्म के बीच अपनी पारिवारिक कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि जब जर्मनी में यहूदियों के खिलाफ अत्याचार और कंसंट्रेशन कैंप चल रहे थे, उस समय उनके नाना ने हिटलर के खिलाफ एक गुप्त अखबार निकाला था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

'नाना हिटलर के खिलाफ निकालते थे अखबार'

सोनी राजदान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "इस खौफनाक और अनिश्चित माहौल में भी मेरे नाना ने हिटलर के खिलाफ अंडरग्राउंड अखबार चलाने की हिम्मत दिखाई. वे इसे जितना हो सके उतना फैलाते थे. लेकिन एक दिन उन्हें पकड़ लिया गया. उन्हें जेल में डाला गया और फिर कंसंट्रेशन कैंप में भेज दिया गया."

राजदान ने आगे बताया कि सौभाग्य से उनके नाना के पास अच्छे वकील थे, जिसकी वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया. हालांकि, उन्हें जर्मनी में फिर कभी कदम न रखने की चेतावनी दी गई. अपने नाना की बहादुरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "मेरे नाना में तानाशाह के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत थी. जब मैं आज फिलिस्तीन में हो रही घटनाएं देखती हूं, तो सोचती हूं कि अच्छा हुआ वो आज जीवित नहीं हैं, वरना यह सब देखकर टूट जाते. जिन लोगों को उन्होंने बचाने के लिए संघर्ष किया, वही आज दूसरों पर जुल्म कर रहे हैं."

'गाजा में हो रहे जुल्म के खिलाफ हैं कई यहूदी'

'राजी' एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि जैसे जर्मनी में कुछ लोग हिटलर के खिलाफ थे, वैसे ही आज कई यहूदी फिलिस्तीन के हालातों के खिलाफ हैं. लेकिन उनके नाना जैसे लोगों में सच्चाई के लिए खड़े होने का साहस बहुत कम लोगों में होता है. उन्होंने लिखा, "मेरे अंदर उनके जैसी हिम्मत नहीं है, लेकिन उनकी विरासत का सम्मान करते हुए आज मैं बोल रही हूं, क्योंकि जब जुल्म हो रहा हो और हम चुप रहें, तो वो भी एक जुर्म है."

राजदान ने कहा कि उन्हें फिलिस्तीन की मौजूदा हालात से एक जातिगत जुड़ाव महसूस होता है, क्योंकि उनके परिवार का इतिहास भी इसी संघर्ष से जुड़ा रहा है. उनकी बेटी आलिया भट्ट ने इस पोस्ट को लाइक कर अपना समर्थन जताया और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सोनी राजदान की इस बात के लिए सराहना की.

ये भी पढ़ें: रहमतों के पैगाम को हर दिल तक पहुंचाएगी खास मुहिम, कार्यक्रम में गैर-मुस्लिम भी लेंगे हिस्सा

 

Read More
{}{}