Aligarh: अलीगढ़ में बुधवार को शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. दरअसल यहां कुछ लोगों ने इजराइल का झंडा सड़क पर बना दिया. यह मामला सिविल लाइंस थाना इलाके का है और इस झंडे को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 500 मीटर दूर किला पुल पर बनाया गया था. जब लोगों ने सड़क पर इजराइल का झंडा देखा तो मामला पूरे इलाके में फैल गया. आखिर में पुलिस को हालात काबू करने पड़े.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत झंडे को वहां से हटाया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके.
इजराइल और हमास में जंग जारी है और नेतन्याहू सरकार लगातार फिलिस्तीनियों पर हमले कर रही है. इन हमलों में 48 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जान जा चुकी है. मरने वालों में अधिकतर बच्चे और औरते हैं. नेतन्याहू पर वॉर क्राइम और एक नस्ल का सफाया करने के इल्जाम लगते आए हैं और कहीं न कहीं भारत का एक समाज फिलिस्तीन के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा की मुखालिफत करते आय़ा है. ऐसे में इजराइल का झंडा लगाने से इलाके का माहौल तनाव भरा हो सकता था.
यह झंडा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 500 मीटर दूर बनाया गया था. जो मामले को और संजीदा कर देता है. एसपी सिटी ने मृगांग शेखर पाठक ने जानकारी दी है कि इजराइल का झंडा बनाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद थाने की टीम मौके पर पहुंची और इसे तुरंत हटवाया गया. इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. केस दर्ज किया जाएगा. पुलिस फिलहाल अपने स्तर पर जांच कर रही है. जो दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.