trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02590853
Home >>Muslim News

Sambhal, Badau, Ajmer के बाद अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा

Aligarh: अलीगढ़ में जामा मस्जिद पर दावा किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि यहां  इस जगह पर शिव मंदिर, बौद्ध स्तूप और जैन मंदिर हुआ करता था. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Sambhal, Badau, Ajmer के बाद अब अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा
Sami Siddiqui |Updated: Jan 07, 2025, 08:31 AM IST
Share

Aligarh: मस्जिदों को लेकर दावे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. संभल, भोजशाला और बदायूं की तरह अब अलीगढ़ में एक मस्जिद पर दावा किया गया है. यहां की जामा मस्जिद पर समाजिक संगठन के नेता ने दावा ठोका है और अदालत में याचिका दायर की है. 

अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा

आरटीआई एक्टिविस्ट और भ्रष्टाचार विरोधी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम के जरिए सिविल जज कोर्ट में याचिका दायर की गई है. उनका कहना कि इस जगह पर शिव मंदिर, बौद्ध स्तूप और जैन मंदिर हुआ करता था. इस मामले में सुनवाई 15 फरवरी को होनी है. उनकी इस याचिका के बाद एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

आरटीआई एक्टिविस्ट का क्या है कहना?

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव गौतम की शहर के ऊपर कोट पर हिंदू राजाओं का बड़ा किला था. इस पर कुछ लोगों ने दस्तावेज तैयार कर जामा मस्जिद बना दी. इसको लेकर उन्होंने आरटीआई के जरिए पुरातत्व विभाग से जानकारी मांगी थी. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम से काफी जानकारी निकाली है और कोर्ट में याचिका दायर की है.

मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने का सिलसिला

बता दें, हाल ही में मुल्क के अलग-अलग हिंस्सों में मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ है. बदायूं की शम्सी मस्जिद, अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार और संभल की शाही मस्जिद को लेकर दावे किए जा चुके हैं.

संभल में हिंसा

इन्हीं दावों की वजह से 24 नवंबर को संभल में हिंसा भी हो चुकी है. जिसमें 4 लोगों की जान गई थी. यह हिंसा संभल में पहुंचे एएसआई की टीम के मस्जिद के सर्वे करने के बाद शुरू हुई थी. इस मामले में 52 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

इन सभी विवादों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने मंदिर मस्जिद विवाद पर निचली अदालतों को कोई भी आदेश पारित करने से रोका है. एससी पहले प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर अपनी याचिकाओं का निपटारा करना चाहता है. ताकि इन विवादों की पॉजीशन साफ की जा सके.

Read More
{}{}