Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बाइक पर आए युवकों ने एक शख्स को सात गोलियां मारी हैं. युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वाले शख्स का नाम हारिस था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बाइक पर सवार चार युवक गोलियां चलाते दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पुराने शहर के जमाल के पास तेलीपाड़ा इलाके में हुई है. उस समय 20 साल का हारिस अपने घर लौट रहा था. तभी कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हारिस ने भागने की कोशिश की लेकिन वह वहीं गिर गया और उसके बाद हमलावरों ने उस पर कई और फायर भी किए. बताया जा रहा है कि जब राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी उन्होंने फायरिंग की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हारिस के चाचा ने मीडिया को बताया कि उनका भतीजा रमजान की सेहरी के लिए अपने घर लौट रहा था. तभी उस पर हमला किया गया. हालांकि हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ और पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह घटना पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई है.
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 14, 2025
अपर पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक का कहना है कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एएसपी मयंक पाठक ने कहा है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आपसी विवाद है. उन्होंने कहा कि हालांकि, हम सभी संभावित एंगल्स से जांच कर रहे हैं और पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रहे हैं.