trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02817949
Home >>Muslim News

Aligarh: मीट फैक्ट्री के टैंक में मिली इमरान और आसिफ की लाश, इलाके में भारी हंगामा

Aligarh News: अलीगढ़ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो मजदूरों की लाश टैंक में मिली है. मरने वालों के नाम इमरान और आसिफ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Aligarh: मीट फैक्ट्री के टैंक में मिली इमरान और आसिफ की लाश, इलाके में भारी हंगामा
Sami Siddiqui |Updated: Jun 27, 2025, 11:03 AM IST
Share

Aligarh News: अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में मौजूद HMA (अल्दुआ) मीट फैक्ट्री में बुधवार को दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मरने वालों की पहचान आसिफ और इमरान के तौर पर हुई है.

कैसे हुई दोंनों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान अचानक फैक्ट्री परिसर में बने एक टैंक में गिर गए. चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के समय दोनों मजदूर अपनी नियमित शिफ्ट में काम कर रहे थे. जैसे ही वे टैंक में गिरे, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तत्परता से बाहर निकाला और मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लोगों ने किया जमकर हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए. वहां आक्रोशित भीड़ ने फैक्ट्री के मैनेजमेंट पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उचित सावधानियों के अभाव में यह दुर्घटना हुई.

भीड़ ने की कार्रवाई की मांग

भीड़ ने फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. हालात की संजीदगी को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोरावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}