Aligarh News: अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके में मौजूद HMA (अल्दुआ) मीट फैक्ट्री में बुधवार को दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मरने वालों की पहचान आसिफ और इमरान के तौर पर हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान अचानक फैक्ट्री परिसर में बने एक टैंक में गिर गए. चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के समय दोनों मजदूर अपनी नियमित शिफ्ट में काम कर रहे थे. जैसे ही वे टैंक में गिरे, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तत्परता से बाहर निकाला और मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए. वहां आक्रोशित भीड़ ने फैक्ट्री के मैनेजमेंट पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उचित सावधानियों के अभाव में यह दुर्घटना हुई.
भीड़ ने फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. हालात की संजीदगी को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
रोरावर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.