AIMIM In Bihar: जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में देश की कई बड़ी पार्टियां इसे लेकर तैयारी शुरू कर रही हैं. हाल ही में खुद को मुस्लिमों की मसीहा बताने वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बिहार की राजधानी पटना में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ पर बनी संसदीय कमेटी की मीटिंग में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए ये बातें कहीं.
बिहार में पार्टी करेगी अच्छा प्रदर्शन
असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से कहा कि "हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी (विधानसभा चुनावों) बेहतर करेगी और हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे." ओवैसी से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी गठबंधन में रहेगी. इस पर उन्होंने कहा कि "इंतजार करें और देखें कि क्या होता है."
बिहार में जीती थी 5 सीटें
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने साल 2020 में विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से उसने 5 पर जीत दर्ज की थी. ये सभी सीटें सीमांचल में जीती थीं. यह इलाका मुस्लिम बाहुल है.
यह भी पढ़ें: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' प्रस्ताव पर क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी, कही ये बड़ी बात
SP और RLSP के साथ गठबंधन
पार्टी ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अब विलुप्त हो चुकी RLSP के साथ गठबंधन किया. इसके अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं. इन्होंने बाद में एक नया संगठन बना लिया और एनडीए के साथ हो गए.
2022 में लगा तगड़ा झटका
हालांकि साल 2022 में ओवैसी की पार्टी AIMIM को तगड़ा झटका लगा. AIMIM के पांच में से 4 विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया. यह पार्टी बिहार में अहम विपक्षी पार्टी है. पिछले साल बिहार लोकसभा चुनाव में AIMIM एक भी सीट नहीं जात सकी. AIMIM के स्टेट प्रेसीडेंट अख्तरुल ईमान किशनगंज में 25 फीसद वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.