Syria News Today: बीते इतवार सीरिया की राजधानी दमिश्क में अज्ञात हमलावर ने एक चर्चा में खुद को उड़ा लिया, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस मामलों की जांच में सीरिया सरकार जुटी हुई थी कि अब सीरिया में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है. इस हमले के बाद मिलिट्री बेस से धुएं गुबार उठता हुआ देखा गया.
मेहर न्यूज में छपी खबरों के मुताबिक, सोमवार (23 जून) को सीरिया में मौजूद अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाकर मोर्टार से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हमला सीरिया के पश्चिमी हिस्से में स्थित अल- हसाका प्रांत में हुआ है, जहां अमेरिकी मिलिट्री बेस मौजूद है. इस हमले अभी तक कितने लोग हताहत हुए हैं और बेस को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
अमेरिकी मिलिट्री बेस उत्तर पूर्वी सीरिया के अल- हसाका प्रांत के कसरुक इलाके में मौजूद है, जिसे रणनीतिक रुप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बेस अचानक हुए मोर्टार हमले की वजह से अमेरिकी सैनिकों में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है.
यह घटना उस समय हुई है जब इस क्षेत्र में पहले से ही जटिल भू-राजनीतिक माहौल बना हुआ है. इससे पहले भी अमेरिकी मिलिट्री बेस को इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा है. जानकारों की मानें तो यह हलमा अमेरिकी सैनिकों की प्रताड़ना की वजह से हुआ है, आए दिन अमेरिकी सेना क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के नाम पर गोलीबारी करती रहती है.
बता दें, इससे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क के डुवैला इलाके में रविवार (22 जून) को एक आत्मघाती हमला हुआ था. यह हमला सेंट एलियास चर्च में उस समय हुआ जब वहां प्रार्थना सभा चल रही थी. हमलावर ने पहले चर्च के अंदर घुसकर फायरिंग की और फिर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया.
इस हमले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सीरियाई गृह मंत्रालय ने हमले को आतंकी कार्रवाई बताया है और शुरुआती जांच में इसके पीछे ISIS से जुड़े आतंकियों का हाथ होने की बात कही गई है.