Uttar Pardesh News: उत्तर-प्रदेश की अमेठी में एक छोटे सी बात को लेकर दो लोगों के बीच बवाल हो गया. इस मामूली से विवाद पर एक नौजवान ने दूसरे को गोली मार दी है. घायल युवक को जल्द पास के क्लिनिक ले जाया गया है.
मामला कल शाम यानी कि 01 अप्रैल की शाम अमेठी के इतरोर गांव का है, जहां एक मामूली सी बात का विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. दो लोगों के बीच कार पार्किंग को लेकर लड़ाई हो गई थी, जिसमें एक युवक ने 27 वर्षीय इमरान को गोली मार दी.
पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि घायल युवक इरफान एक दुकान के पास खड़ा था, जब तेज़ रफ्तार में आकर एक कार उसके पास रुकी, जिससे धूल उड़ने लगी. धूल उड़ने के वजह से इरफान गुस्से में आ गए और इसका विरोध किया, जिससे कार में बैठे लोगों से उसकी बहस हो गई. दोनों लोगों के बीच बहस के बढ़ने से मुल्जिम ने इरफान पर गोली चला दी, जो सीधे उनके जबड़े पर लगी.
हालात नाजुक
गंभीर तरह से घायल इरफान को तुरंत जगदीशपुर के पब्लिक क्लिनिक में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.
जांच-पड़ताल जारी
जगदीश थाना के एएसपी हरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस ने घटना की कार्रवाई शुरू कर दी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, ताकि मुल्जिमों की पहचान की जा सकें.