trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02807776
Home >>Muslim News

Amroha में सांप्रदायिक तनाव, मामूल सी लड़ाई पर इब्ने हसन के घर में लगाई आग

Amroha: अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इब्ने हसन नाम के शख्स के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बात केवल बाइक और  कार की भिड़ंत की थी, जिसने मजहबी रंग ले लिया.

Advertisement
Amroha में सांप्रदायिक तनाव, मामूल सी लड़ाई पर इब्ने हसन के घर में लगाई आग
Sami Siddiqui |Updated: Jun 19, 2025, 04:21 PM IST
Share

Amroha: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार को एक मामूली कार-बाइक टक्कर ने देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग ले लिया. सड़क दुर्घटना के बाद शुरू हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें एक समुदाय के लोगों ने कथित रूप से एक घर पर हमला बोलते हुए तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की. इस घटना में सात लोग घायल हो गए और दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी इब्ने हसन की बेटी शबाना की शादी 10 जून को, डिडौली क्षेत्र के कमालपुर निवासी जावेद से हुई थी. बुधवार को जावेद अपनी पत्नी को ससुराल से वापस ले जाने के लिए दौलतपुर आ रहा था. 

रास्ते में मझरा इलाके में उसकी कार की टक्कर गांव निवासी बबलू सिंह और उसके साथी की बाइक से हो गई. टक्कर हल्की थी, लेकिन इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. बाइक सवारों ने न केवल जावेद के साथ मारपीट की, बल्कि उसकी कार में भी तोड़फोड़ कर दी.

घर में घुसकर हमला और आगजनी

जावेद घायल आवस्था में अपने ससुराल पहुंचा. कुछ देर बाद ही बड़ी तादाद में लोग इब्ने हसन के घर पर इकट्ठा हो गए और हमला बोल दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों तक के साथ मारपीट की, नकदी, जेवरात और मोबाइल फोन लूट लिए और फिर घर में आग लगा दी. घबराए परिजन जान बचाकर पास के जंगलों की ओर भागे.

दमकल ने बुझाई आग

घटना की जानकारी पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग ने घर का सारा सामान खाक कर दिया, हालांकि दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एसपी अमित कुमार आनंद ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और शांति व्यवस्था के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीय

आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार बताए जा रहे हैं. देर शाम तक पीड़ित परिवार के जरिए थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी. पुलिस का कहना है कि स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Read More
{}{}