trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02672115
Home >>Indian Muslim

Amroha का यह परिवार होली पर हिंदू भाईयों के लिए बनाता है टोपी, हो रही खूब तारीफ

UP News: अमरोहा में एक मुस्लिम परिवार होली के मौके पर टोपियां बनाने का काम कर रहा है. उनकी ये टोपियां अलग-अलग शहरों में खूब बिकती हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Amroha का यह परिवार होली पर हिंदू भाईयों के लिए बनाता है टोपी, हो रही खूब तारीफ
Sami Siddiqui |Updated: Mar 07, 2025, 12:39 PM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश में अमरोहा के मोहल्ला बटवाल में एक मुस्लिम परिवार सदियों से भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है. यह परिवार हर साल बड़े प्यार और लगन से हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है. होली पर उनकी इन टोपियों को लोग काफी पसंद करते हैं.

होली पर टोपी बना रहे हुजैफा

परिवार के टोपी कारीगर हुजैफा ने बताया कि इस काम में भले ही मुनाफा कम है, लेकिन दिलों को जोड़ने वाली इस परंपरा को निभाने से जो खुशी मिलती है, उसकी कोई कीमत नहीं है. देशभर के कई शहरों से इस परिवार को होली की टोपियों के ऑर्डर मिलते हैं. ये टोपियां न सिर्फ सिर पर सजने वाली एक रंगीन परंपरा हैं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक खूबसूरत तस्वीर भी पेश करती हैं. इस परिवार की मेहनत और समर्पण यह साबित करता है कि जब बात मेलजोल और भाईचारे की हो, तो अमरोहा की गलियों से निकलने वाली यह परंपरा पूरे देश को एकता का संदेश देती हैं.

हुजैफा ने क्या कहा?

हुजैफा ने कहना है कि हमारे यहां हिंदू भाईयों के लिए टोपी बनती हैं. होली के लिए जय श्री राम की टोपी, भगवा रंग के अलावा कई रंगों की टोपी बनती हैं. टोपी बनाने का काम हमारे दादा के समय से चला आ रहा है. मैं पढ़ाई का साथ-साथ हिंदू भाईयों के लिए टोपी भी बनाता हूं. इसी काम से हमारा परिवार चलता है. इस बार होली पर काम नहीं चल रहा. इस समय मांग बहुत कम है. हमारे यहां से टोपियां बनकर दिल्ली, प्रयागराज (इलाहाबाद), मुरादाबाद, संभल, पाकबड़ा, लखनऊ के अलावा अन्य जिलों में जाती हैं.

14 मार्च को होली का त्योहार

बता दें कि देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा और बरसाना पर होली का रंग अभी से चढ़ गया है. उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में अभी से होली का खुमार देखने को मिल रहा है. देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं.

Read More
{}{}