Amroha: अमरोहा में मस्जिद के बाहर मोबाइल देख ने पर विवाद हुआ है. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होना शुरू हो गया. पुलिस ने 7 नाजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अमरोहा के कोतवाली इलाके के मोहल्ला झंडा शहीद में रमजान की तरावीह के दौरान माहौल अचानक गरमा गया. मस्जिद में तराबीह की नमाज अदा कर रहे रोजेदारों की शांति तब भंग हो गई, जब मस्जिद के बाहर खड़े कुछ युवक मोबाइल चलाने में व्यस्त थे. उनकी आवाज से नमाजियों को परेशानी हुई. नमाजियों का ध्यान भटकने पर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन मामूली सी बात ने बड़ा रूप ले लिया.
आरोप लग रहा है कि नमाज के दौरान मोबाइल में युवाओं के गाना बज रहा था. जिससे नमाज में खलल पड़ रहा था. इसी बात से दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई. हालात इतने बिगड़ गए कि देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. दोनों ओर से जमकर पत्थर चले. आखिर में पुलिस को हालात काबू में करने पड़े.
हंगामे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस की सख्ती के बाद पथराव बंद हुआ और लोगों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 30 अज्ञात और 7 नामज़द के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है.