trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02773429
Home >>Muslim News

मुस्लिम देश बहरीन में एक दूसरे मुस्लिम देश पाकिस्तान की पोल खोल रहा भारत का एक मुस्लिम नेता

Asaduddin Owaisi on Pakistan: एक बार फिर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन से ऐसा बयान दिया है कि पाकिस्तान अपनी बगले झांकने पर मजबूर हो जाएगा. ओवैसी ने एक जोरदार हमला बोला है.

Advertisement
मुस्लिम देश बहरीन में एक दूसरे मुस्लिम देश पाकिस्तान की पोल खोल रहा भारत का एक मुस्लिम नेता
Sami Siddiqui |Updated: May 26, 2025, 10:10 AM IST
Share

Asaduddin Owaisi On Pakistan: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान हमलावर है, न कि पीड़ित. इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसी बातें बोलीं जो पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झाकने पर मजबूर कर देंगी.

असदुद्दीन ओवैसी उन भारतीय सांसदों के डेलिगेशन का हिस्सा हैं, जो बहरीन और फिर कुवैत का दौरा कर रहे हैं ताकि दुनिया को भारत की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति से अवगत कराया जा सके. इसके साथ ही बताया जा सके कि पाकिस्तान कैसे अपनी सरज़मीन का इस्तेमाल आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें पनाह देने के लिए करता आ रहा है.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ओवैसी ने कहा,"पाकिस्तान एक हमलावर देश है. हमने बहरीन की सरकार को बताया कि कई सालों से पाकिस्तान के जरिए ट्रेंड आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं, जिससे हजारों बेगुनाह लोगों की जान गई है. मुंबई ब्लास्ट, ट्रेन ब्लास्ट, जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर आत्मघाती हमला, पुलवामा और पठानकोट जैसी घटनाओं का जिक्र हमने किया."

ओवैसी ने कहा कि हमने बहरीन को डेटा दिया है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों के जरिए किए गए हमले में कितने लोगों की जाने गई थीं. हमने उनके मुंबई का ब्लास्ट, ट्रेन ब्लास्ट, जम्मू-कश्मीर असेंबली के सामने सुसाइड बॉम्बिंग, पुलवामा हमला, पठानकोट अटैक और रईसी में एक बस पर गोलियां चलाना सब उनको जानकारी दी गई.

टीआरएफ पर कही ये बात

ओवैसी ने कहा कि हमने दिसंबर 2023 में यह कह दिया था कि आप टीआरएफ पर सेंक्श लगाइये, ये भारत में गड़बड़ कर सकता है. अपने आप को विकटिम बताने वाला पाकिस्तान अग्रेसर है. हमने 15 अप्रैल को आसिम मुनीर की जो स्पीच हुई उसके बारे में बताया था. पाकिस्तान का इनवोल्वमेंट ऐसे साबित होता है कि पहलगाम हमले के बाद टीआरएफ ने दो बार इंटरनेट पर उस हमले को कबूल किया था.

बहरीन ने भी मानी ये बात

उन्होंने आगे कहा,"हमने उन्हें बताया कि भारत को अस्थिर करने की जो कोशिशें हो रही हैं, वो न सिर्फ भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए ठीक नहीं हैं. बहरीन ने भी माना कि भारत के लोग बहरीन की तरक्की में बड़ा योगदान दे रहे हैं."

इस डेलिगेशन का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा कर रहे हैं. अन्य सदस्यों में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.

किनसे हुई मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बहरीन के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर शेख खालिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा से मुलाकात की. इस दौरान भारतीय सांसदों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया. इसके अलावा उन्होंने शूरा काउंसिल के चेयरमैन अली बिन सालेह अल सालेह और काउंसिल ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के पहले डिप्टी स्पीकर अब्दुल नबी सलमान से भी मुलाकात की.

Read More
{}{}