trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02681171
Home >>Muslim News

Holi पर मस्जिदों को कवर करने पर भड़के ओवैसी; बोले, पाकिस्तान जाने वाले थे डरपोक

Owaisi on Holi Cover: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने होली पर मस्जिदों को ढके जाने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह डरपोक थे जो पाकिस्तान चले गए.

Advertisement
Holi पर मस्जिदों को कवर करने पर भड़के ओवैसी; बोले, पाकिस्तान जाने वाले थे डरपोक
Sami Siddiqui |Updated: Mar 15, 2025, 10:15 AM IST
Share

Owaisi on Holi Cover: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिदों को ढके जाने पर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. इसक साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोग डरपोक थे, जो पाकिस्तान चले गए. यहां रहने वाले लोग भारत को अपना वतन मानते हैं. 

मुसलमानों के साथ दोहरे दर्जे का बर्ताव

उन्होंने हैदराबाद की एक रैली को खिताब करते हुए कहा कि आखिर अपने ही देश में मुसलमानों के साथ दोहरे दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि अगर तुम्हें डर है तो नमाज मत पढ़ो और घर बैठ जाओ. कोई कहता है कि मस्जिदों को कवर कर लिया, तुम अपने सिर को कवर करलो. कोई कहता है कि बंगाल में हुकूमत में आए तो मुसलमानों को बंगाल से निकाल देंगे. अरे भाई डरपोक थे, जो पाकिस्तान भाग गए.

भागने वालों में से नहीं

ओवैसी ने कहा कि हम भागने वालों में से नहीं हैं. हमारे लोग ईमान की दौलत से मालामाल थे. उन्होंने हिंदुस्तान को अपना वतन माना है और मानते रहेंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर तुम हमारा लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करोगे तो तुम हारोगे.

सीएम पर साधा निशाना

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी ओवैसी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि जुमा की नमाज घर में पढ़ लो. आप कब से अल्लमा बन गए. अब इनसे दीन सीखना पड़ेगा. सीएम यह भी बता दें कि और घर में क्या-क्या कर सकते हैं. हमें धार्मिक मान्यता की आजादी है और हम मस्जिद जाएंगे और मस्जिदों को आबाद करते रहेंगे. मैं अपना दीन तुमसे नहीं सीखूंगा.

सीओ के बयान के बाद हंगामा

बता दें, होली और जुमा एक दिन होने की वजह से प्रशासन काफी एक्टिव था. जुमा की नमाज 2:30 के बाद अदा की गई. कई जगहों पर मस्जिदों को कवर भी किया गया. इस फैसले से काफी लोग नाराज दिखाई दिए. इस सबसे सीओ अनुज चौधरी के बयान पर काफी विवाद हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को रंग से परहेज है वह घरों के अंदर ही नमाज अदा करें. जुमा 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है.

Read More
{}{}