Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्की को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि एर्दोगान को अपने देश के हाल देखने चाहिए, जो कुर्दों पर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही वह सीरिया पर भी अटैक कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें तुर्की को समझाना है. तुर्की इकलौता ऐसा देश है, जो अपने ही देश में जो आतंकी संगठन है कुर्द उन पर बम गिरा रहा है. ईराक में जब तक डील नहीं हुई थी, तो वहां बम गिराता रहता था और अब सीरिया में बम गिराता रहता है. ऐसे में तु्र्की से पूछने की जरूरत है जब आप आतंकी कुर्द के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं तो आप भारत पर कैसे सवाल उठा सकते हैं.
वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं पाकिस्तान मुर्दाबाद बोल रहा हूं, उसके लिए मुझे किसी के वैलिडेशन की जरूरत नहीं है, न ही मुझे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत है और न ही मैं किसी के लिए बोल रहा हूं. ये जो मेरे अंदर निकल रहा है वह मां-बाप के जरिए मुल्क के प्रति दी गई मुहब्बत है. अब मैं कोई नया काम नहीं कर रहा हूं.
ओवैसी ने कहा कि ये मुल्क रहेगा तभी तो हम रहेंगे. अगर हम यह सोचेंगे कि पहलगा में मरने वाले किसी दूसरे धर्म के थे तो ऐसे नहीं चलेगा. वह इंसान थे. बता दें, हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान मु्र्दाबाद नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
बता दें, पाकिस्तान बीते रोज से ही भारत के बॉर्डर इलाकों में लगातार गोलाबारी कर रहा है. इन हमलों में काफी नुकसान हुआ है. हालांकि सेना ने पाकिस्तान के जरिए किए सभी बड़े हमलों को नाकाम कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने पाक के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं.