trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02698634
Home >>Muslim News

CM Yogi पर Owaisi का ज़ोरदार हमला, 'मुसलमान-हिंदू महफूज' वाले बयान पर लिया आड़े हाथों

Asaduddin Owaisi reacts on CM Yogi Adityanath: असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 100 मुसलमानों के बीच 50 हिंदू महफूज नहीं हैं.

Advertisement
CM Yogi पर Owaisi का ज़ोरदार हमला, 'मुसलमान-हिंदू महफूज' वाले बयान पर लिया आड़े हाथों
Sami Siddiqui |Updated: Mar 29, 2025, 12:07 PM IST
Share

Asaduddin Owaisi reacts on CM Yogi Adityanath: असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने मुसलमानों के बीच हिंदुओं के सेफ न होने की बात कही थी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं कि जहां 100 मुसलमान रहते हैं वहां 50 हिंदू भी महफूज नहीं हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि फिर आपने मेरी गाड़ी पर गोली क्यों चलाई?

सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का जबरदस्त रिएक्शन

ओवैसी ने कहा कि मैं, शौकत और यामीन थे. उन्होंने 6-7 राउंड मुझपर गोली चला दी. आखिर ऐसा क्यों किया उन्होंने. कोर्ट ने बेल दी तो उन ज़ालिमों की बेल को मुझे सुप्रीम कोर्ट में जाकर कैंसिल कराना पड़ा. हम योगी से पूछना चाहते हैं कि उन्नाव में मोहम्मद शरीफ होली नहीं खेलाना चाह रहा था, तो वहां पर दंगाइयों ने उसे मारा और पीटा.

कल ईद पर मैं करूं ऐसा काम

उन्होंने आगे कहा कि कल ईद आएगी और मैं लोगों को पकड़ कर कहने लगूं कि सेवईं खा भाई. डालता हूं तेरे मुंह में. तू सेवइयां खा , शुगर का पेशेंट हुआ तो क्या हुआ, तू खान ना. आप जबरदस्ती नहीं कर सकते किसी के साथ. शरीफ ने भी मना किया था, लेकिन उसे बदमाशों ने पीट दिया.

न हिंदुओं को मुसलमानों और न ही मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को कहना चाहता हूं कि यहां न तो हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है और न ही मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा है. अगर भारत के लोगों और इसके आइन को किसी से खतरा है तो वह आरएसएस की आइडियोलोजी, मोदी और योगी से खतरा है.

ओवैसी ने कहा कि हमारी सुरक्षा और सम्मान की जो आप बात करते हैं, वह आपकी खैरात नहीं है. ये असदुद्दीन ओवैसी का पैदाइशी हक है. राइट टू लाइव इस आइन का फंडामेनटल राइट है. इस तरह का मुख्यमंत्री बयान देता है और ये देश के वज़ीर-ए-आजम बनना चाहते हैं.

Read More
{}{}