Asaduddin Owaisi reacts on CM Yogi Adityanath: असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने मुसलमानों के बीच हिंदुओं के सेफ न होने की बात कही थी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं कि जहां 100 मुसलमान रहते हैं वहां 50 हिंदू भी महफूज नहीं हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि फिर आपने मेरी गाड़ी पर गोली क्यों चलाई?
ओवैसी ने कहा कि मैं, शौकत और यामीन थे. उन्होंने 6-7 राउंड मुझपर गोली चला दी. आखिर ऐसा क्यों किया उन्होंने. कोर्ट ने बेल दी तो उन ज़ालिमों की बेल को मुझे सुप्रीम कोर्ट में जाकर कैंसिल कराना पड़ा. हम योगी से पूछना चाहते हैं कि उन्नाव में मोहम्मद शरीफ होली नहीं खेलाना चाह रहा था, तो वहां पर दंगाइयों ने उसे मारा और पीटा.
उन्होंने आगे कहा कि कल ईद आएगी और मैं लोगों को पकड़ कर कहने लगूं कि सेवईं खा भाई. डालता हूं तेरे मुंह में. तू सेवइयां खा , शुगर का पेशेंट हुआ तो क्या हुआ, तू खान ना. आप जबरदस्ती नहीं कर सकते किसी के साथ. शरीफ ने भी मना किया था, लेकिन उसे बदमाशों ने पीट दिया.
भारत में ना हिन्दुओं को मुसलमानों से खतरा है और ना मुसलमानों को हिन्दुओं से खतरा है बल्कि भारत में अगर किसी को खतरा है तो RSS की सोच, @narendramodi और @myogiadityanath से खतरा हैpic.twitter.com/c6QxcuFYSP
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 28, 2025
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को कहना चाहता हूं कि यहां न तो हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है और न ही मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा है. अगर भारत के लोगों और इसके आइन को किसी से खतरा है तो वह आरएसएस की आइडियोलोजी, मोदी और योगी से खतरा है.
ओवैसी ने कहा कि हमारी सुरक्षा और सम्मान की जो आप बात करते हैं, वह आपकी खैरात नहीं है. ये असदुद्दीन ओवैसी का पैदाइशी हक है. राइट टू लाइव इस आइन का फंडामेनटल राइट है. इस तरह का मुख्यमंत्री बयान देता है और ये देश के वज़ीर-ए-आजम बनना चाहते हैं.