Asaduddin Owaisi on Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए टेरर अटैक ने पूरे मुल्क को झकझोर कर रख दिया है. इस अटैक में निर्दोष सैलानियों को सिर्फ उनके मजहब के आधार पर गोली मारी गई. इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हमले को लेकर AIMIM चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दी ओवैसी ने तीखी टिप्पणी की है. ऐसा लग रहा है कि वो अकेले पाकिस्तान से भिड़ गए हैं, और आरपार के मूड में हैं.
उन्होंने पाकिस्तान के साथ साथ विदेशी मीडिया को जमकर फटकार लगाई है. ओवैसी ने कहा कि पश्चिमी मीडिया पर दोहरे मापदंड अपना रहे हैं और आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह रहे हैं. वहीँ, ओवैसी ने कहा की पाकिस्तान एक आतंक उत्पादक देश है. ऐसे देश के हाथ में परमाणु हथियार होना दुनिया और मानव जाति के लिए ठीक नहीं है. उससे परमाणु हथियार छीन लेना चाहिए, या दुनिया भर को मिलकर उसके परमाणु हथियार को निष्क्रिय कर देना चाहिए.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On Western media being reluctant to call Pahalgam a terror attack, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, " It is most unfortunate...how can you use words like militants and gunmen? These are the people who came into India, and they only shot people who… pic.twitter.com/m3nwltR6WJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी मीडिया पहलगाम हमले को 'आतंकी हमला' कहने से बच रहा है. वो 'उग्रवादी' और 'गनमैन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो भारत में आए और उन्होंने उन लोगों को गोली मारी, जो मुसलमान नहीं थे. अगर कोई आपके मजहब के नाम पर हत्या करे तो आप उन्हें क्या कहेंगे? ये दोहरी नीति क्यों? अगर उनके देशों में ऐसा हमला होता है तो वो बिना हिचक इसे 'टेरर अटैक' कहते हैं, फिर पहलगाम के मामले में ये शब्दों से खेल क्यों?"
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट प्लेस पर सैलानियों से उनका धर्म पूछकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति हो गई है. वहीं, इस हमले के बाद कई विदेशी न्यूज चैनलों ने आतंकवादियों को चरमपंथी कहा और टेरर अटैक को चरमपंथी हमला कह कर संबोधित किया. मीडिया के इस दोहरे रवैये से भारत के लोग बहुत ही आहत हुए और सरकार ने इस इन न्यूज चैनलों के खिलाफ एक्शन लिया और इन शब्दों पर आपत्ति जताई. वहीं, यूरोप के कई देशों से संचालित होने वाली न्यूज चैनल आतंकवादियों को गनमैन कह कर संबोधित कर रहे हैं. यही वजह है कि असुद्ददीन ओवैसी का गुस्सा मीडिया पर फूटा है.
पाकिस्तान पर भारत का एयरस्ट्राइक
वहीं, इस टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 90 आतंकियों की मौत हो गई. इसमें कई बड़े आतंकी भी मारे गए. इस सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और भारत पर 7 मई से लगातार ड्रोन हमला कर रहा है. इस नापाक हरकत का भारतीय फौज करारा जवाब दे रहे हैं और पाकिस्तान के सभी ड्रोन के हवा में मार दे रहे हैं, जिससे भारत में कोई हताहत की खबर नहीं है.