All Party Delegation: ऑल पार्टी डेलिगेशन बीती रात बहरीन के लिए रवाना हो गया है. इस डेलिगेशन की सदारत बीजेपी एमपी बैजयंत पांडा कर रहे हैं, जिसमें एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इन कई देशों का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान हम पाकिस्तान का असली चेहरा उनके सामने रखेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डेलिगेशन चार देशों का दौरा करेगा. जिसमें बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया शामिल है. इस दौरान लीडर्स इन देशों के सामने ऑपरेशन सिंदूर और भारत की आतंकवाद के खिलाफ लगातार लड़ाई को सामने रखेंगे.
रवाना होने से असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से खिताब किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम ग्रुप-1 में हैं और इसे बैजयंत पांडा साहब हेड कर रहे हैं. हम चार देशों का दौरा करेंगे. पहले बहरीन, फिर कुवैत और फिर किंगडम ऑफ सऊदी अरब, आखिर में अल्जीरिया विजिट करेंगे.
ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान अपने मुल्क से आंतकी कैंप्स को चलाता है और फिर वही आतंकी हमारे देश में आकर हमले करते हैं. हाल ही में जो पहलगाम अटैक वह उसी का उदाहरण था. इसी बात को लेकर हम इन चार देशों का दौरा करने वाले हैं और उनके सामने पाकिस्तान का असली चेहरा पेश करेंगे.
बता दें, असदुद्दीन ओवैसी पहलगाम हमले के बाद से लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि सियासी कितने भी मतभेद हों, लेकिन जब देश की बात आएगी तो वह सरकार के साथ खड़े दिखाई देंगे. अपनी रैलियों में भी उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान की मजम्मत की है. सरकार ने कई ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाए हैं, जिनका काम अलग-अलग देशों का दौरा करके पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब करना करना है. सरकार ने इसे ऑरेशन सिंदूर आउटरीच नाम दिया है.