Assam News Today: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार (17 अप्रैल) को पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अब समय आ गया है कि "हम सच्चाई को स्वीकार करें" और पड़ोसी देश पाकिस्तान से संबंध बेहतर की आरजू को दरकिनार कर आगे बढ़ने की जरुरत है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, "पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अपने हालिया संबोधन में भारत- पाकिस्तान के बीच वैचारिक मतभेद का जिक्र किया." जनरल मुनीर का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि "पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने दावा किया कि दोनों देश मूल रुप से एक दूसरे से अलग हैं."
पाकिस्तानी जनरल पर साधा निशाना
सीएम सरमा ने आगे लिखा, "धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, सोच और आकांक्षाओं को लिहार से भी दोनों देश काफी अलग हैं, जो 'टू नेशन थ्योरी' को मजबूती प्रदान करता है, जिसने 1947 में पाकिस्तान के निर्माण की बुनियाद रखी थी." मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी हदबंदी साफ है, हमारे रास्ते अलग हैं. अब यह हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्र को मजबूत करें, अपने धर्म की रक्षा करें और अपनी सभ्यता-संस्कृति के मूल्यों को संजोकर रखें. ऐसा करके ही हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे देश की प्रतिष्ठा और प्रभाव अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचे."
पाकिस्तान सेना प्रमुख ने दिया विवादित बयान
दरअसल, हालिया दिनों पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कश्मीर को इस्लामाबाद के 'गले की नस' करार दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान इसे कभी नहीं भूलेगा. असीम मुनीर ने 'टू नेशन थ्योरी' उचित ठहराते हुए कहा कि हम हिंदुओं से अलग हैं. उन्होंने आगे कहा था कि उनसे हमारा धर्म, हमारे रीति-रिवाज, हमारी परंपराएं, हमारे विचार, हमारी महत्वाकांक्षाएं सबकुछ अलग हैं. यहीं से दो देशों की बुनियाद रखी गई थी. हम दो देश हैं, हम एक नेशन नहीं हैं.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, जनरल असीम मुनीर ने प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, "कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है." उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हालात हमेशा बने रहेंगे. इस्लामाबाद कभी भी इस क्षेत्र पर अपना दावा नहीं छोड़ेगा और न ही इसे भूलेगा. मुनीर ने कश्मीर मुद्दे पर कहा, "इस पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है, यह हमारी दुखती रग थी, यह हमारी दुखती रग रहेगी. हम इसे नहीं भूलेंगे. हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनकी बहादुरी से की गई जद्दोजहद को नहीं छोड़ेंगे."
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam