Australia: ऑस्ट्रेलिया में एक रात में यहूदी विरोधी घटनाओं की एक सीरीज देखने को मिली है. मेलबर्न के अल्बर्ट स्ट्रीट पर मौजूद ईस्ट मेलबर्न हेब्रू कंग्रेगेशन (यहूदी पूजा स्थल) पर आग लगाने की कोशिश की गई. इसके कुछ घंटे बाद, मेलबर्न के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) में एक इस्राइली ऑनरशिप वाले रेस्टोरेंट के बाहर लगभग 20 लोग इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया.
विक्टोरिया पुलिस ने एक और घटना का भी खुलासा किया, जो सुबह जल्दी मेलबर्न के ग्रीनसबोरो उपनगर में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग एक व्यवसाय पर पहुंचे और वहां तीन कारों में आग लगा दी. उन्होंने कारों और एक इमारत की दीवार पर स्प्रे पेंट भी किया. एक कार पूरी तरह से जल गई, और दो कारें पूरी तरह से नहीं जल पाईं.
पुलिस कमांडर डनस्टन ने बताया कि इस घटना में यहूदी विरोधी संकेत मिले हैं. पिछले साल से इस व्यवसाय पर फिलिस्तीनी समर्थक एक्टिविटीज हुई हैं, इसलिए पुलिस मानती है कि यह घटना शुक्रवार की दूसरी दो घटनाओं से जुड़ी हो सकती है. इस समय कोई कनेक्शन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस इसे नकार नहीं रही है.
ऑस्ट्रेलिया की विपक्षी नेता MP सुसान ले ने सोशल मीडिया पर इस हमले की निंदा की, उन्होंने लिखा, “मेलबर्न में जो हुआ वह भयानक था. एक सिनेगॉग पर आग लगाने की कोशिश जब परिवार शब्बत की रात मना रहे थे. एक इस्राइली रेस्टोरेंट पर प्रदर्शनकारी ‘IDF को मौत’ के नारे लगा रहे थे. यह विरोध नहीं, नफरत है. और इसकी ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नगीं है.
इस्राइल के ऑस्ट्रेलिया के राजदूत अमीर माइमन ने इस हमले को 'बेहद शर्मनाक और घृणित' बताया और यहूदी विरोधी व्यवहार को खत्म करने की अपील की. उन्होंने लिखा, "यह शर्मनाक और घृणित है कि मेलबर्न के सबसे पुराने सिनेगॉग पर आग लगाने की कोशिश की गई. ईस्ट मेलबर्न हेब्रू कंग्रेगेशन, जो केवल प्यार से भरा था, वहां नफरत से भरा हमला हुआ. यह यहूदी विरोधी घातक बीमारी खत्म होनी चाहिए."
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam