trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02823524
Home >>Muslim News

Badaun: महिला को अतीक अहमद ने कब्र से भेजा धमकी भरा खत! मुस्लिम पीर पर लगाए चौंकाने वाला आरोप

UP Religious Conversion: बदायूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अनु रस्तोगी नाम की एक महिला टीचर ने ससुराल वालों के साथ मशहूर छोटे बड़े सरकार दरगाह के पीर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस और अन्य लोगों ने उसके आरोपों पर संदेह जताया है.   

Advertisement
आरोप लगाने वाली महिला टीचर अनु रस्तोगी
आरोप लगाने वाली महिला टीचर अनु रस्तोगी
Raihan Shahid|Updated: Jul 02, 2025, 11:56 AM IST
Share

Badaun News Today: देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय मुसलमानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. आलम यह है मुस्लिम समाज के बुद्धजीवी तबकों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा दिया जाता है, जिसके बाद कुछ कथित संगठन भी इन झूठे आरोपों को हवा देने में अगली पंक्ति में नजर आते हैं. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है. 

दरअसल, बदायूं जिले की एक महिला टीचर ने प्रसिद्ध छोटे बड़े सरकार दरगाह के पीर पप्पन पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पीर उसके ससुर और पति का पहले ही धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं. इतना ही महिला टीचर ने दावा किया कि अब वह उसे और उसकी पांच साल की बेटी को मुस्लिम बनाने का दबाव बना रहे हैं. हालांकि, महिला के इस आरोपों को लेकर बहुसंख्यक समाज के लोग ही सवाल खड़े कर रहे हैं.

महिला टीचर अनु रस्तोगी ने आरोप लगाया कि पीर पप्पन उसे धमकी दे रहे हैं. अनु रस्तोगी के मुताबिक, पीर पप्पन ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने इस्लाम कबूल नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला और कथित लोगों ने पीर को एक हमले में मारे गए पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के गैंग का सदस्य बता रही है.

महिला टीचर ने अतीक के जरिये जेल से भेजा गया एक कथित लेटर भी दिखाया है. साथ ही वह वह पीर पप्पन को अतीक के साले सद्दाम का करीबी भी बता रही है. पीर पप्पन पर आरोप लगाने वाली महिला टीचर अनु रस्तोगी के आरोप संदेह के घेरे में है, इसकी वजह है कि 15 अप्रैल 2023 को पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

महिला का कहना है कि उसके पति, ससुर और सास नमाज पढ़ते हैं और उनको नमाज़ पढ़ते खुद उसने देखा है. उसकी पांच साल की बेटी से 'अल्लाह-अल्लाह' कहलवाते हैं. अनु रस्तोगी ने दावा किया कि मेरे ससुरालव वाले मुझसे कहते हैं कि यहां एक अल्लाह होता है, हमारे मजहब में शामिल हो जाओ तो कई बच्चे पैदा करोगी. हिंदू रहकर एक ही बच्चा कर पाओगी. वह तांत्रिक क्रियाएं करते हैं और ताबीज पीने को देते हैं.

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक महेश चंद्र गुप्ता और स्थानीय नेता राजेंद्र मथुरिया पीर पप्पन को संरक्षण दे रहे हैं. अनु रस्तोगी ने कहा कि उसे और उसकी बेटी को जान का खतरा है और कभी भी उन पर हमला हो सकता है. वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रही है. टीचर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसको और उसकी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}