Salar Masood Ghazi: बहराइच जिले में इस साल सालार मसूद गाजी दरगाह मेले को प्रशासन की तरफ से परमिशन नहीं दी गई है. इसके चलते 15 मई से दरगाह की तरफ आने वाले जायरीनों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिन जिलों से आमतौर पर जायरीन बारात लेकर मेले में पहुंचते थे, वहां के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर जायरीनों को उनके जिले में ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी बीच, दरगाह प्रबंधन समिति ने मेले की इजाजत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज यानी 14 मई को होनी है. इसको देखते हुए जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. दरगाह परिसर में सिक्योरिटी काफी टाइट की हुई है. एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस का भारी अमला फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील इलाकों का सर्वे कर रहाहै.
वहीं, एडीजी गोरखपुर जोन के आदेश पर देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर से कुल 493 पुलिसकर्मियों को बहराइच भेजा गया है, जिनकी तैनाती जिले के अलग-अलग बैरियरों पर की गई है ताकि बाहर से आने वाले जायरीनों को रोका जा सके.
रिपोर्ट के मुतबिक इन पुलिसकर्मियों में 7 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 12 फीमेल सबइंस्पेक्टर, 330 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 50 महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर, 38 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 6 एलआईयू सब इंल्पेक्टर और 18 एलआईयू हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं.
साथ ही, श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर जैसे देवीपाटन मंडल के जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में कोई जायरीन जिले की सीमा में प्रवेश न कर सकें. इस उद्देश्य से सभी सीमाओं पर बैरियर लगाए गए हैं और आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है.