India Pakista War Update: भारत- पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का असेंबली में दिए गया बयान चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जहां ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जंग में पाकिस्तान के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे हमारे सेंकेंड डिफेंस लाइन हैं. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस बयान की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं.
अब ख्वाजा आसिफ के बयान पर उत्तर प्रदेश के बलिया में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने करारा जवाब दिया है. मदरसा स्टूडेंट्स का कहना है कि हिंदुस्तान के मदरसों के स्टूडेंट्स भी अपनी फौज के साथ पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार हैं. स्टूडेंट्स ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का बखान करते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो वह पाकिस्तान को जवाब देने के लिए अपना लहू बहाने को तैयार हैं.
'पाक रक्षा मंत्री का बयान बेतुका'
बलिया के एक मदरसे में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान का आईना दिखाते हुए कहा कि किसी भी मुल्क के लिए बच्चे धरोहर होते हैं और उनकी रक्षा पूरा देश करता है. उनका कहना है कि पाक रक्षा मंत्री ने जो बेतुका बयान दिया है, वह बेहद शर्मनाक है.
मदरसा प्रबंधक नसीम खान ने भी भारतीय फौज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत की फौज के लिए पाकिस्तान को मिटाना मिनटों का खेल है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के सब्र का इम्तेहान न ले वर्ना बर्बाद हो जाएगा. इस दौरान मदरसा स्टूडेंट्स ने सेना के बलिदान और देश की रक्षा में उनके योगदान की तारीफ करते हुए गीत गाए.
नसीम खान ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "वर्तमान में न ही हिंदुस्तान पीछे है, न ही मदरसे और मदरसे के बच्चे पीछे हैं. वे अगला कदम बढ़ाएं, उन्हें रपूर जवाब मिलेगा." उन्होंने कहा, "देश के लोगों को पाकिस्तान को लेकर बिल्कुल भी गंभीर होने की जरुरत नहीं है. अगर चीन और अमेरिका एक साथ हमला कर दें तो एक बार सोचा जा सकता था, लेकिन ऐसा देश जो किसी भी स्तर से हम लोगों के समांतर खड़े होने के लायक नहीं है, उसके बारे में बहुत ज्यादा सोचना ज्यादा समझदारी नहीं है."
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
बता दें, भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को असेंबली में मदरसा छात्रों को युद्ध में इस्तेमाल करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति में मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स देश की सेकेंड डिफेंस लाइन के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे. उन्होंने कहा था कि "इन छात्रों की क्षमता पर कोई शक नहीं है. जब समय आएगा तो उनका पूरा इस्तेमाल किया जाएगा." यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के कई सैन्य और आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमलों का करारा जवाब दिया है.