Balrampur News Today: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से जांच एजेंसियों ने एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड बताए जा रहे जलीलुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगूर बाबा के आलीशान मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.
छांगुर बाबा के जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया है, उसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिसके अंदर के शानो शौकत का नजारा देखकर अधिकारी भी दंग रह गए. यह आशियाना दो से ढाई बीघे जमीन में फैली हुई थी.
छांगूर बाबा पर आरोप है कि वह एक संगठित गिरोह चला रहा था, जो बहुसंख्यक समाज की लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लाम में धर्मांतरण कराता था. स्थानीय प्रशासन ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताते हुए कड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले एक औरत ने छांगुर बाबा पर उसके पति और सास-ससुर का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था.
इस बीच यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. अनिल राजभर ने बताया कि "छांगुर बाबा के खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं. ऐसा लगता है कि यह नेटवर्क 40 देशों में फैला है." छांगुर बाबा को लेकर जांच एजेंसियां और सरकार हर रोज नए-नए खुलासे कर रही है.
मंत्री अनिल राजभर के मुताबिक, छांगुर बाबा ने धर्मांतरण करवाने के लिए कथित तौर पर लाखों रुपये खर्च किए. इस संगठित ऑपरेशन में कम से कम 18 लोगों की पहचान की गई है. दावा है कि इसमें महाराष्ट्र के एक पूर्व मंत्री का नाम भी शामिल है. राजभर ने कहा, "लोग भारत में रहते हैं, यहां का खाते हैं और फिर भी इसके खिलाफ साजिश रचते हैं. यह सनातन धर्म के खिलाफ एक बड़ी साजिश है."
मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक, यह रैकेट कथित तौर पर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन चला रहे थे. उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि हिंदू और दूसरे गैर-मुस्लिम समुदाय की 40 से ज्यादा लड़कियों को झूठे वादों और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण के लिए फंसाया गया था.
यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने दोनों को बलरामपुर के माधोपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले अदालत ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस ने छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का नकद इनाम भी देने का ऐलान किया था.
छांगुर बाबा का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का बयान भी सामने आया है. सीएम योगी ने इसे राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी हरकत करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ संपत्ति जब्ती और कानूनी कार्रवाई जैसी कड़ी कार्रवाई करेगी, जो एक मिसाल होगी.