trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02371924
Home >>Muslim World

Bangladesh News: 10 प्वाइंटर्स में जानें क्या हैं बांग्लादेश में हालात? 200-300 हिंदू घरों पर हमले

Bangladesh News: शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद भी बांग्लादेश में हालात नॉर्मल नहीं हुए हैं. मुल्क की अलग-अलग जगहों से हिंसा और आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Bangladesh News: 10 प्वाइंटर्स में जानें क्या हैं बांग्लादेश में हालात? 200-300 हिंदू घरों पर हमले
Sami Siddiqui |Updated: Aug 07, 2024, 08:07 AM IST
Share

Bangladesh News: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में हालात स्थिर नहीं हुई हैं. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार चलाने के लिए चुना गया है. पूरे बांग्लादेश में लूट, मर्डर और आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं. आइये जानते हैं बांग्लादेश के हालातों पर टॉप 10 अपडेट्स

यह भी पढ़ें: होटल में 24 लोगों को जिंदा जलाया! बांग्लादेश में और हिंसक हो रही है भीड़

  1. बांग्लादेश के एक होटल में 24 लोगों को जिंदा जला दिया गया. ज़ाबिर इंटरनेशन होटल आवामी लीग पार्टी के सेक्रेटरी शाहिन चकलंदर का था.
  2. बांग्लादेश में एक हिंदू संगठन का कहना है कि शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद हिंदुओं को खतरा बढ़ गया है और उनपर हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सैकड़ों हिंदुओं के घरों, बिजनेस और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. बता दें, बांग्लादेश में हिंदू 8 फीसद हैं और शेख हसीना के अहम सपोर्ट्स में से एक माने जाते हैं.
  3. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि शेख हसीना का लंदन जाने का प्लान कुछ वजहों से रुक गया है और अगले कुछ दिनों तक उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है.
  4.  हसीना, जिन्हें  C-130J मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से लाया गया था, उन्हें भारत में एक गुप्त जगह पर रखा गया है. जहां टाइट सिक्योरिटी रखी जा रही है.
  5. स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों और एक बयान के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र नेताओं और तीनों सैन्य सेवाओं के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है.
  6. बांग्लादेश के छात्र नेताओं का कहना है कि वे चाहते हैं कि मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बनें और यूनुस के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस पर सहमत हैं. यूनुस मेडिकल कारणों की वजह से पेरिस में हैं और जल्द ही उनके ढाका लौटने की उम्मीद है.
  7. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवामी लीग (एएल) सरकार का विरोध करने वाली अज्ञात भीड़ ने होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगा दी थी, जो जल्द ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई.
  8. बांग्लादेश के अलग-अलद हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं, जहां गुस्साई भीड़ ने एक साथ कई अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की है, जिसमें राजधानी के बंगबंधु एवेन्यू में इसका सेंट्रल ऑफिस भी शामिल था.
  9. 15 साल सत्ता में रहने वाली शेख हसीना को शरण देने के बाद भारत ने कहा कि खास तौर पर चिंताजनक बात यह है कि अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर भी कई स्थानों पर हमले हुए हैं”.
  10. बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने कहा कि सोमवार से अब तक 200-300 मुख्य रूप से हिंदू घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई है और 15-20 हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है.

Bangladesh: खतरे में थे बांग्लादेश के हिंदू! बचाव के लिए मस्जिदों से हुआ ऐलान 

Read More
{}{}