Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने थर्ड डिग्री टॉर्चर और पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने न सिर्फ पीड़ित से दो बार रिश्वत ली बल्कि निर्दोष होने के बावजूद बेरहमी से पिटाई की, जिससे खौफजदा होकर पीड़ित ने फांसी लगाकर जान दे दी.
यह पूरा मामला बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के क्योलड़िया थाने का है. जहां सलमान नाम के 18 साल के युवक को पुलिस ने थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया. पुलिसिया सितम से तंग आकर सलमान खुदकुशी कर ली. परिवार ने बताया कि बीते दिनों से सलमान को रोज़ाना थाने बुलाकर पीटा जा रहा था.
परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को भी पुलिस ने उसे थाने बुलाया था, जहां थाना प्रभारी ने धमकी दी कि "तुझे काला पानी भेज दूंगा, तेरी खाल उधेड़ दूंगा." परिवार वालों के मुताबिक, थाना प्रभारी की इस धमकी से सलमान काफी डर गया था, पुलिस स्टेशन से घर लौटने के बाद उनसे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
परिजनों के मुताबिक, सलमान के शरीर पर गहरे चोटों के निशान थे. उसकी पीठ, हाथ और पैर नीले पड़ चुके थे. पिता अशफाक ने बताया कि पुलिस ने उनसे दो बार रिश्वत ली. उन्होंने बताया कि पहली बार 55 सौ रुपये और फिर 50 हजार रुपये रुपये की पुलिस को रिश्वत दी. अशफाक ने बताया कि यह पैसा उन्होंने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर दिया था.
इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. सलमान की बहनों ने बताया, "हम छह बहनें हैं, अब हमारा कोई भाई नहीं रहा. हम उसके सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस वालों ने हमें अनाथ कर दिया." सलमान के वालिद अशफाक अहमद का कहना है, "हम मुसलमान हैं, इसलिए हमारे बेटे को मारा गया. पुलिस ने शिकायत भी जबरन बदलवा दी."
मृतक की मां मेहरुनिसा ने बताया, "मेरे बेटा मुझसे कह रहा था कि उन्होंने मुझे बहुत मारा है, मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है. ये लोग मुझे जेल भेज देंगे." पीड़ित मां ने बताया कि सलमान टेलरिंग का काम करता था और परिवार का एकमात्र सहारा था. उसके ऊपर एक भाई, छह बहनों और माता-पिता की जिम्मेदारी थी.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, थाना क्षेत्र के सतमन गांव में चार महीने पहले एक लड़की एक युवक के साथ भाग गई थी. वो युवक सलमान का दोस्त था. सलमान का परिवार दावा कर रहा है कि पुलिस असली लड़के और लड़की को पकड़ नहीं पाई तो निर्दोष सलमान को ही थर्ड डिग्री का शिकार बनाया. इसकी वजह से सलमान ने खौफनाक कदम उठा लिया.
इस पूरे मामले में फरीदपुर सर्किल के सीओ संदीप सिंह का कहना है कि "सलमान को थाने में पीटा नहीं गया. खुदकुशी की वजह से ही शरीर पर निशान पड़े होंगे. मामले में लड़की पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है."
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में दो मदरसों पर गरजा बुलडोजर, गोंडा में भी 18 मदरसे और 163 स्कूल पर लटकी तलवार