Udham Singh Nagar News Today: उत्तराखंड में असामाजिक तत्व लगातार सांप्रदायिक दंगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह का मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से सामने आया है. यहां रविवार (4 मई) की रात को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक मजार तोड़ दी. इसकी खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया.
दरअसल, यह पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के तीनपानी क्षेत्र का है. यहां पर किच्छा बाईपास रोड पर बशीर मियां की मजार है. रविवार देर रात को कुछ अराजक तत्वों ने बशीर मियां की मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट गया और जांच शुरू कर दी. मजार के मुतवल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत कराई जा रही है. फिलहाल इलाके शांति है और पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
बता दें, हालिया कुछ दिनों से पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा के उद्देश्य से असामाजिक तत्व लगातार साजिश रच रहे हैं. इसी तरह का एक मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देखने को मिला, जहां एक मुस्लिम व्यक्ति के घर की दीवार पर आपत्तिजनक इबारत लिखी गई.
यह घटना पटेरा थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव की है. पीड़ित डॉ शेख रफीक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी शरारती तत्व ने उनके घर की दीवार पर "हिंदू कटेंगे" और "मुसलमान जिंदाबाद" जैसे भड़काऊ शब्द लिख दिए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. डॉ रफीक अपने घर से ही टेंट हाउस चलाते हैं. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त घर खाली था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश में जुट गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Husain Tekri Dargah: बिक गया ईमान, दरगाह से चोरी हुआ हीरा; जिसने की शिकायत उसे ही नौकरी से निकाला