Beed News Today: महाराष्ट्र में ईद-उल-फितर से पहले रविवार (30 मार्च) को एक मस्जिद जोरदार धमाका हुआ. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस विस्फोट में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां की मस्जिद में रविवार को अचानक विस्फोट हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने विस्फोट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है.
मस्जिद में हुई इस घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट जिलेटिन की छड़ों की वजह से हुआ था. इस घटना का सकारातत्मक पहलू यही है कि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, घटना से पहले एक व्यक्ति मस्जिद में पीछे के रास्ते घुस गया और मौके पर कथित तौर पर जिलेटिन की छड़े रख दीं.
अधिकारियों के मुताबिक, इन्हीं जिलेटिन की छड़ों की वजह से विस्फोट हो गया. हादसे में मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. तड़के सुबह 4 बजे हुए इस विस्फोट की सूचना ग्राम प्रधान ने तुरंत तलवाड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत बीड जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत और आलाधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंच गए.
टीओआई में छपी खबर के मुताबिक, मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है और इस मामले में दो कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam