trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02816642
Home >>Muslim News

Bengaluru: मुंह से निकला अल्लाह, तो बोला- बोल 'जय श्री राम'; मुस्लिम नौजवानों पर अटैक

Bengaluru News: बेंगालुरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो नौजवानों की एक ग्रुप ने जमकर पिटाई की. आरोपी ने इल्जाम लगाया कि उनसे जय श्री राम के नारे लगवाए गए. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Bengaluru: मुंह से निकला अल्लाह, तो बोला- बोल 'जय श्री राम'; मुस्लिम नौजवानों पर अटैक
Sami Siddiqui |Updated: Jun 26, 2025, 12:47 PM IST
Share

Bengaluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके और उसके साथी पर हमला किया और उन्हें जबरन "जय श्री राम" का नारा लगाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. घटना को लेकर पीड़ित ने संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक, जो एक मैकेनिक के तौर पर काम करता है, उसने बताया कि 22 जून को शाम करीब 4:30 से 5:30 बजे के बीच वह अपने एक साथी वसीम के साथ हेगड़े नगर में मौजूद एजे बीजे मैदान के पास रुका था. उसी दौरान 5-6 अज्ञात लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने पूछा कि वह उस इलाके में क्यों रुका है, जबकि वहां सड़क नहीं है. 

मुंह से अल्लाह निकला तो बोला बोल जय श्री राम

आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ितों के साथ बदसलूकी की और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित जमीर का कहना है कि हमले के दौरान जब उसका दोस्त वसीम दर्द में "अल्लाह" चिल्लाया, तो हमलावरों ने उसे "जय श्री राम" बोलने की धमकी दी. किसी तरह से जमीर और वसीम मौके से भागने में कामयाब रहे और बाद में पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

संपिगेहल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है.

Read More
{}{}