trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02713001
Home >>Muslim News

Betul: दहेज न मिलने पर महिला पर टूटा कहर! गर्भपात, सड़क पर तलाक और जानलेवा हमला…अब आरोपी जेल में

Betul Dowry Case: मध्य प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दहेज के लोभियों विवाहिता को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह अपंग हो गई. पीड़ित परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई थी. हालांकि अब मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के आदेश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.   

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Raihan Shahid|Updated: Apr 11, 2025, 01:29 AM IST
Share

Betul News Today: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को ससुराल वालों ने कथित तौर पर छत से फेंकने और पति के जरिये तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. इंसाफ के लिए पीड़ित महिला के पिता ने प्रभारी मंत्री से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. यह घटना बैतूल में चर्चा का विषय  बनी हुई है. 

इस मामले में प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. गुरुवार को एसआईटी ने मुस्लिम महिला की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पीड़िता का पति, सास, ससुर और देवर शामिल हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी गार्डन इलाके की है. कंपनी गार्डन की रहने वाली शबा अली का निकाह बैतूल के रहने वाले शोएब अली से बीते साल 19 माई 2024 को हुआ था. आरोप है कि निकाह के पांच दिन बाद शबा अली को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, वह पीड़िता पर दहेज में दो लाख रुपये लाने के लगातार दबाव बना रहे थे.

बताया जा रहा है कि दहेज ना देने पर नाराज ससुराल वालों ने 31 अक्टूबर 2024 को पीड़िता शबा अली के साथ मारपीट की और उसे दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया था. इस घटना की वजह से शबा अली का गर्भपात भी हो गया था. आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के पति शोएब अली ने बीच सड़क पर पत्नी को तलाक दे दिया.

ससुराल वालों के जरिये छत से फेंकने की वजह से शबा अली के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं, जिससे शरीर के अंगों ने काम कर करना बंद कर दिया है. पीड़िता शबा अली को अब व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ता है. शबा पिछले 6 महीनों से इंसाफ पाने के लिए परिजनों के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस और आलाधिकारियों के खूब चक्कर काटे, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप

पीड़िता परिजनों ने दावा किया है कि पुलिस प्रशासन मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही हैं, उल्टा वह आरोपियों को बचाने में लगी हुई है. आखिरकार थक हार कर शबा अली और उनके परिजनों ने बीते दिनों बैतूल दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बैतूल पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसके बाद अब बैतूल पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम गठित कर विवेचना शुरू कर दी है. आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता को तीन तलाक देने के लिए अतिरिक्त धाराएं भी बढ़ाई हैं. पुलिस ने फिलहाल शबा के पति, सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर कोर्स में पेश किया है. 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}