Bhagalpur News Today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद हालिया दिनों देशभर में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट लागू हो गया है. वक्फ कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हालांकि 73 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर अंतरिम रोक लगा दी है. दूसरी तरफ बीजेपी ने भारी विरोध को देखते हुए लोगों को वक्फ कानून के फायदे बताने में जुटी हुई हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पदाधिकारी बिहार में मुसलमानों को वक्फ कानून के फायदे बताकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश में जुटे हैं. वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के फायदे बताने के लिए बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में भागलपुर में मुस्लिम समाज की तरफ से "शुक्रिया मोदी भाईजान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम में ऑनलाइन हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों को वक्फ कानून के फायदे गिनाते हुए नजर आए हैं, जिससे समाज के लोगों में कानून को लेकर कोई वहम नहीं रहे. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में वक्फ जनजागरण अभियान शुरू किया गया है.
भागलपुर में आयोजित वक्फ जनजागरण अभियान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रिया मोदी भाईजान नाम के कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में किया गया. यहां दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे. कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जुड़कर मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ गंदी राजनीति करने वाले लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं, हम आपके साथ हैं.
बता दें, अगले कुछ महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव हैं. इसको लेकर सियासी सरगर्मियां अभी से शुरू हो गई हैं. वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में एनडीए गठबंधन के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. "शुक्रिया मोदी भाईजान" कार्यक्रम के जरिये बीजेपी मुस्लिम वोटर्स को साधने और उनकी नारजगी को दूर करने के लिए ऐड़ीचोटी का जोर लगा रही है. पार्टी नेता लगातार लोगों को इस समाज के फायदे बताने में जुटे हैं.