Bhiwadi: भिवंडी के नेहरू नगर इलाके में एक पांच साल पुराने मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल बस्ती में रहने वाले शोएब रशीद शेख गायब हो गया था, जिसके पांच साल बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी उत्तराखंड की एक मस्जिद से हुई है, जहां वह मुअज्जिन था. अब आरोपी गुलाब रब्बानी को ने कबूल किया है कि उसने शोएब की हत्या कर दी थी.
20 नवंबर 2020 को शोएब अचानक अपने घर से लापता हो गया था. उसे हर जगह ढूंढा गया, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया. इसके बाद 21 नवंबर 2020 को भिवंडी के एक पुलिस स्टेशन में शोएब के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुज्जिन गुलाम रब्बानी को पुलिस ने चश्मदीद के बयान के बिनाह पर गिरफ्तार किया था. लेकिन, वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. तभी से वह फरार चल रहा था. अब पुलिस को खबर मिली थी कि वह पहाड़ में किसी मस्जिद के अंदर भेष बदलकर मुअज्जिन के तौर पर काम कर रहा है. इसके बाद एक टीम वहां के लिए रवाना हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मस्जिद के मुअज्जिन को पकड़ा तो उसने बताया कि शोएब की हत्या करके उसने उसकी लाश को अपनी ही दुकान में दफ्न कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के बयान के बाद दुकान की खुदाई कराई और वहां से कंकाल बरामद किया. इस केस के सामने आने के बाद इलाके के लोग हैरान हैं.
2020 का मामला अब खुलने से चर्चा का केंद्र बन गया है. फिलहाल पुलिस ने कंकाल के डीएनए सैंपल लिए हैं और उसे जांच के लिए भेजा है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. हालांकि, अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया.