trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02744229
Home >>Indian Muslim

Bhopal Rape Case: अपराधियों के गुनाहों की सजा अब नहीं भुगतेगा पूरा मुस्लिम समाज; प्रेम पर लगेगा पहरा

Bhopal and Nainital Rape case: भोपाल और नैनीताल में मुस्लिम आरोपी द्वारा हिन्दू समुदाय की लड़कियों से रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों जगहों पर हिंदूवादी संगठनों के जरिये पूरे मुस्लिम समाज का विरोध और बहिष्कार किया जा रहा है. इसके बाद मुस्लिम समाज ने खुद इन आरोपियों से इस्लाम और पूरे मुस्लिम समाज का सम्बन्ध तोड़ने का ऐलान करते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. 

Advertisement
Bhopal Rape Case: अपराधियों के गुनाहों की सजा अब नहीं भुगतेगा पूरा मुस्लिम समाज; प्रेम पर लगेगा पहरा
Dr. Hussain Tabish|Updated: May 06, 2025, 08:51 AM IST
Share

Bhopal and Nainital Rape case Clerics debars Accused: जिस धर्म में निकाह के पहले लड़के और लड़कियों को आपस में मिलना तो दूर, नज़र उठाकर एक दूसरे को देखना भी गुनाह हो. बलात्कार करने पर सार्वजनिक तौर पर पत्थरों से संगसार(मार-मारकर) कर मौत के घाट उतार देने की सख्त सजा का प्रावधान हो. उसी धर्म का अगर कोई अनुयायी लड़कियों को छल-बल से फांसकर उसका बलात्कार करे और पकड़े जाने पर कहे कि उसे इस काम का कोई पछतावा नहीं है. इसके साथ ही अपने उस कुकर्म को धर्म की चादर में ढंकने की कोशिश करे, तो शर्म से पूरे कौम का सर झुक जाता है. पूरा समाज आत्मग्लानि के भाव से मौन हो जाता है. 

हम बात कर रहे हैं, भोपाल में हिन्दू लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार करने वाले उन 5 मुस्लिम दरिंदों की जिनमें से एक फरहान खान ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में कथित तौर पर कबूल किया था कि हिन्दू लड़कियों से बलात्कार वो सवाब (पुण्य) के लिए कर रहा था. उसके इस बयान से छपी खबर के बाद हिन्दू समाज का एक वर्ग पूरे भारत के 30 करोड़ मुस्लिम समाज और दुनिया में 2 अरब फोलोअर्स वाले इस्लाम धर्म को ही दोषी मानकर उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आया है.  

भोपाल के अलावा उत्तरखंड के नैनीताल में भी एक मुस्लिम अधेड़ उम्र के शख्स के जरिये एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना के बाद पूरा नैनीताल मुसलमानों से नफरत की आग में जल रहा है. नैनीताल में मुसलमान, उनके मकान और दुकान हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं. उनमें तोड़फोड़ और आगज़नी की जा रही है. बलात्कार का कसूरवार पूरे मुस्लिम समाज को बताया जा रहा है. एक की सजा सारे मुसलमानों को दी जा रही है. ऐसी ही एक घटना 2 माह पहले जयपुर में सामने आ चुकी है, जहाँ कुछ मुस्लिम लड़कों ने हिन्दू लड़कियों को कथित तौर पर प्रेम के जाल में फंसाकर उनके साथ रेप किया था और निशाने पर पूरा मुस्लिम समाज आ गया था.

सख्त सजा की मांग 
मुस्लिम समाज अब कौम के ऐसे नामुराद दरिंदों के गुनाहों पर मौन नहीं रहेगा. अपनी चुप्पी तोड़ेगा. अपना विरोध दर्ज करेगा. खुद का और पूरे समाज का ऐसे दरिंदों से नाता तोड़ेगा. समाज से इनका बहिष्कार करेगा. भोपाल के मुस्लिम समाज और उलेमा ने आगे आकर कहा है कि मुस्लिम समाज का इन दरिंदों से कोई नाता नहीं है. सरकार इन्हें सख्त से सख्त सजा दे, जो आने वाले गुनहगारों के लिए नजीर बने. पुलिस इसकी गहराई से जांच- पड़ताल करे. इस मामले में जो भी कसूरवार हों, उन सभी को सजा मिले, लेकिन इसके लिए पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम न किया जाए. 

इस्लाम और समाज से बेदखल

उलेमा ने कहा है कि इन पांच आरोपियों से मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है. पूरा मुस्लिम समाज उनसे अपना नाता तोड़ने का ऐलान करता है. वो अब इस्लाम का हिस्सा नहीं हैं, क्यूंकि उनके काम दीन और इस्लाम को दागदार करने वाले हैं. उनकी वजह से मुसलमान और इस्लाम दोनों बदनाम हो रहा है. मुसलमान नफरत का हामिल बन रहा है. उन्हें किसी मस्जिद, मजार, ईदगाह ये किसी भी इबादत की जगह दाखिल नहीं होने दिए जाएगा. मरने पर कोई उसके जनाजे की नमाज़ नहीं पढ़ायेगा. मुस्लिम कब्रिस्तान में उसे दफ़न नहीं किया जाएगा. उसका कोई क़ाज़ी निकाह नहीं पढ़ायेगा. उलेमा ने हिन्दू पक्ष से भी अपील की है किभविष्य में इनमें से किसी का भी मंदिर में भी शादी न होने दिया जाए.  

हिन्दू- मुस्लिम जोड़ों की होगी निगरानी 
उलेमा ने कहा है कि हिन्दू- मुस्लिम लड़के- लड़कियों का मिलाना समाज में नफरत फैलने की वजह बन रही है. हिन्दू मुसलमानों के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द्र को कम कर रहा है. हम इसकी निगरानी करेंगे. स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग, पार्क, होटल, ढाबे, रिजोर्ट पर हम नजर रखेंगे. ऐसे जोड़े पाए जाने पर उनके परिवार और लोकल पुलिस को सूचना देंगे. इसके लिए दोनों समाज को साथ मिलकर आगे आना होगा.  

सलाम करने और मस्जिद में आने पर बैन 
नैनीताल में भी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद अंजुमन इस्लामिया ने मुल्जिम और उसके परिवार का पूरी तरह से बहिष्कार करने का ऐलान किया है. अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब अहमद ने बताया कि नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को नैनीताल में आयोजित होने वाले किसी भी धार्मिक और पारिवारिक समारोह में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.आरोपी और उसके परिवार को सलाम करने और मस्जिद में आने पर बैन लगा दिया गया है.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}