trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02711711
Home >>Muslim News

शहनवाज हुसैन का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- 'वक्फ विधेयक की आड़ में मुसलमानों को...'

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ कानून पर विपक्षी दलों के जरिये भटकाये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा है और आगे बढ़ रहा है. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी याद पर कटाक्ष करने से नहीं चूके.  

Advertisement
वक्फ बिल को लेकर शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी को घेरा
वक्फ बिल को लेकर शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी को घेरा
Raihan Shahid|Updated: Apr 09, 2025, 11:24 PM IST
Share

Bihar News Today: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए वक्फ विधेयक की आड़ में मुसलमानों को भड़काने का काम कर रही हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अप्रैल) को ही एक कार्यक्रम में कहा है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों और महिलाओं को अधिकार देने वाला है, यह मुस्लिम भाइयों के हित में है. उन्होंने कहा कि सीएए पर जिस तरह कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उसी तरह इस बिल पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है.

सियासी दलों पर लगाया भड़काने का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या आरजेडी, सपा हो या तृणमूल कांग्रेस, उनका काम है मुसलमानों को भड़काकर अपनी राजनीति करना. उन्होंने कई घटनाओं के जिक्र करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की हरकतें नहीं की जानी चाहिए.

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "उम्र का तकाजा है" कि वह कुछ भी बोल रहे हैं. उन्होंने नसीहत दी कि बुजुर्ग होने के नाते उन्हें अपनी जुबान पर संयम रखना चाहिए. यह कहना कि प्रधानमंत्री देश बेच देंगे, उचित नहीं है. यह देश पर अविश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, देश आगे बढ़ रहा है.

'तेजस्वी दिन में ही देख रहे ख्वाब'

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के राज्य में आपराधिक घटनाओं को लेकर दिए जा रहे बयान पर भाजपा नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव याद करें वह दिन जब लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी. उस दौर को जंगलराज कहा जाता है, आज तो कानून का राज है. कांग्रेस के नेता भी उस दौर के बराबर के भागीदार हैं.

तेजस्वी यादव के जरिये खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज वह खुद को प्रधानमंत्री भी घोषित कर दें. उन्होंने कहा कि आज आरजेडी की सहयोगी पार्टी भी उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी "दिन में ही ख्वाब देख रहे हैं."

Read More
{}{}