Motihari News: मुसलमानों से जुड़े तीन तलाक कानून, आर्टिकल 370, CAA-NRC और अब वक्फ कानून केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में पारित करवाए. इनमें खास बात यह रही कि बीजेपी ने न सिर्फ इन्हें पूरी तााकत से आगे बढ़ाया, बल्कि उसके सहयोगी दलों ने भी खुलकर इनका समर्थन किया. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू भी शामिल थी, जिसने इन विधेयकों पर बीजेपी का पुरजोर समर्थन किया. इन कानूनों के पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश की लहर दौड़ गई.
मुस्लिम नेताओं और संगठनों ने इन कदमों को मुस्लिम विरोधी बताते हुए धर्मनिरपेक्ष दलों की खुलकर आलोचना शुरू कर दी. मुस्लिम नेताओं ने खासकर जदयू जैसी पार्टियों को आड़े हाथों लिया और साफ कह दिया कि अब वे ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे. नतीजा यह हुआ कि कई मुस्लिम नेताओं ने जदयू से इस्तीफा दे दिया और संगठन से दूरी बना ली. एक के बाद एक कई नेताओं ने जदयू को छोड़ दिया और जदयू में कई मुस्लिम नेताओं ने नीतीश से अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन नीतीश कुमार पर इसका बिल्कुल असर नहीं पड़ा.
वक्फ कानून पारित होने के बाद जदयू के मुस्लिम नेताओं ने पार्टी के खिलाफ खुलकर बगावती तेवर अपना लिए. इससे विपक्षी खेमे को लगा कि अब मुस्लिम मतदाताओं का झुकाव बीजेपी या उसके सहयोगियों से पूरी तरह हटकर उनकी तरफ हो जाएगा लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने विपक्षी दलों को चिंता में डाल दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे क्रांतिकारी धरती पूर्वी चंपारण के दौरे पर हैं. यहां वह मोतिहारी के गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से पहले ही एनडीए ने महागठबंधन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी. मोतिहारी में 200 राजद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है और जदयू का दामन थाम लिया है.
राजद के कार्यकर्ता जदयू में शामिल
मोतिहारी के बंजरिया में आयोजित मिलन समारोह में जेडीयू के सीनियर नेता और एमएलसी खालिद अनवर, जेडीयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी की मौजूदगी में 200 मुस्लिम आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की सदस्यता ली और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार में आस्था दिखाई. वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे लुटेरा और डराने वाली पार्टी बताया.
लालू यादव पर खालिद अनवर का बड़ा बयान
खालिद अनवर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आरजेडी ने मुसलमानों को डराकर सिर्फ लूटा है. मानसून सत्र के बाद लालू परिवार की पार्टी आरजेडी में बड़ी लूट और कोहराम मचने वाला है. अगस्त महीने में आरजेडी के कई बड़े नेता, विधायक और एमएलसी एनडीए में शामिल होने वाले हैं. मानसून सत्र को लेकर गहन मंथन चल रहा है. लालू यादव के परिवार और पार्टी में बड़ी भगदड़ मचने वाली है आने वाले समय में मुसलमान राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कहने वाले हैं. चंपारण से राजद में मुसलमानों ने जो विद्रोह शुरू किया है, वह पूरे बिहार में होने वाला है.